एप डाउनलोड करें

पटाखे चलाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चार लोग हुए घायल

भीलवाड़ा Published by: Paliwalwani Updated Sat, 06 Nov 2021 06:48 PM
विज्ञापन
पटाखे चलाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चार लोग हुए घायल
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजस्‍थान के भीलवाड़ा शहर के पुर थाना क्षेत्र में आतिशबाजी को लेकर दो पक्षों में हुए खुनी संघर्ष में 4 लोग घायल हो गए। एहतियात के तौर पर पुर थाना क्षेत्र में भारी संख्‍या में पुलिस बल तैनात किया गया है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है।

कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शुक्रवार दोपहर बाद हमें सूचना मिली कि अरिहंत विहार में दो पक्षों में लड़ाई झगड़ा हो गया है। सुबह आतिशबाजी चलाने को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक बुजुर्ग पर चाकू से हमला कर दिया। उस बुजुर्ग को बचाने के लिए कुछ लोग आए, उनके ऊपर भी चाकू से हमला कर दिया। इनके आपस की झड़प में आक्रोशित महिलाओं ने एक कार में आग लगा दी और एक अन्‍य कार के साथ चार दुपहिया वाहनों में तोड़फोड़ कर उन्हें क्षतिग्रस्‍त कर दिया।

यह भी पढ़े : SBI दे रहा है शानदार मौका : हर महीने होगी 60 हजार रुपए की कमाई, जानें कैसे?

यह भी पढ़े : LIC Superhit Policy : 4 प्रीमियम भरे और घर बैठे पाएं 1 करोड़ रूपए, जानिए कैसे?

रात में बच्चे के पटाखा चलाने को लेकर शुरू हुआ था विवाद

इसके साथ ही इन उपद्रवी महिला और पुरुषों ने मिलकर दूसरे पक्ष के एक व्‍यक्ति के मकान में तोड़-फोड़ की। यह दो पक्षों का विवाद है। दोनों पक्षों के झगड़े में घायल इन्‍द्र सिंह ने कहा कि मैं अरिहंत विहार में रहता हूं। रात को बच्‍चे पटाखे चला रहे थे और एक पटाखा दूसरी ओर चला गया था तो कुछ लोग ने पटाखे जलाने वाले बच्‍चे को उठाकर ले जाना चाहा। हमने बीच-बचाव करके उसे बचाया। बच्‍चे को ले जाने वाले लोगों के हाथों में तलवार थी। रात को उपद्रवी लोग ने माफी मांग ली थी मगर सुबह उन्‍होंने कुछ लोगों के साथ तलवार और चाकू से हमला कर हमें घायल कर दिया।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next