आजकल ज्यादातर लोग अपने फोन में डिजिटल पेमेंट ऐप्स रखते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का यूज करते हैं, जो कि भारत में एक प्रमुख पेमेंट सिस्टम बन गया है। इसके जरिए लाखों-करोड़ों यूजर्स लेनदेन करते हैं। बिल भुगतान से लेकर किसी को पैसे भेजने तक के लिए यूपीआई पेमेंट का यूज किया जाता है। फोन में यूपीआई पेमेंट्स का होना एक तरह से बैंक की सभी जानकारी होने के बराबार है। अगर मोबाइल फोन खो जाए तो यूजर को सबसे पहले यूपीआई पेमेंट्स को निष्क्रिय करना चाहिए।
जी हां, मोबाइल फोन खोने पर आपको सबसे पहले यूपीआई लेनदेन करने वाले ऐप को डीएक्टिवेट करना चाहिए। यूपीआई ऐप को डीएक्टिवेट करने से पहले ये जरूर ध्यान रखें कि आपको अपना UPI PIN या कोई अन्य संवेदनशील जानकारी किसी के साथ साझा नहीं करनी है। आइए जानते हैं कि कैसे मोबाइल खोने के बाद यूपीआई ऐप्स को डीएक्टिवेट कर सकते हैं।