एप डाउनलोड करें

Electric Scooter : मात्र 40 हजार के बजट में खरीद सकते हे यह शानदार फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए

ऑटो - टेक Published by: Paliwalwani Updated Sat, 22 Jan 2022 09:06 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

हर कोई इलेक्ट्रिक व्हीकलकी और मूव करना चाहता हैं पर उसकी ऊँची कीमतोंके चलते हर कोई नहीं ले पाता। लेकिन आज हम आपके लिए लो बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी लेकर आये हैं। यह सभी स्कूटर एक लो कीमत पर मिलते हैं उसीके साथ अच्छा एवरेज देते हैं। चलिए उन स्कूटर्स के बारे में आपको बताते हैं।

कोरोना काल में एफडी पर चाहते है जयदा ब्याज तो यहां इन्वेस्ट करे अपना पैसा, बैंकों में पैसे जमा करना भूल जाएंगे!

AMPERE V48 

इस स्कूटरकी कीमत 37790 रुपये है। इस स्कूटर में एक 48V और 20 Ah का बैटरी दी गई है। जिसके साथ 250 वाट की मोटर दी गई है जो कि एक बीएलडीसी मोटर है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा की है। कंपनी का दावा है कि स्कूटर को एक बार चार्ज करने के बाद 50 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

क्या आप भी करते है FD में निवेश तो जान लीजिये लीजिये ये जरुरी बात!, वरना हो सकता हे भारी नुकसान

UJAAS eZy 

इस स्कूटर की कीमत 31,880 रुपये है। इस स्कूटर में कंपनी ने 48 V और 26Ah का बैटरी दी है जिसके साथ 250 वाट का मोटर दी गई है। नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये 6 से 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 60 किलोमीटर की रेंज देता है।

पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम में निवेश करने पर पांच साल बाद मिलेगी 14 लाख से ज्यादा की राशि

UJAAS eGO LA

इस स्कूटर की कीमत 34,880 रुपये है। अगर आप इसके टॉप वेरिएंट में जाये तो इसकी कीमत 39,880 रुपये तक जाती हैं। इस स्कूटर में कंपनी ने 60V, 26 Ah का बैटरी पैक  दिया है। इसमें भी 250W की मोटर दी गई है। नार्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये 6 से 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। रेंज की बात करें तो ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने के बाद 75 किलोमीटर तक की रेंज देता है।

RD पर चाहते हैं आठ फीसदी से अधिक सालाना रिटर्न तो यहां कर सकते हैं निवेश, ये दस्‍तावेज लगेंगे

EVOLET Pony 

इस स्कूटर की कीमत 39541 रुपये है। यह स्कूटर केवल लाल रंग में खरीदा जा सकता हैं। इसमें 250 वॉट की मोटर दी गई है। इसकी रेंज की बात करें तो यह एक बार चार्ज होने पर 80 किलोमीटर तक जा सकता है वहीं इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा की है। इसे एक बार फुल चार्ज होने में 7-8 घंटे का वक्त लगता है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next