एप डाउनलोड करें

पन्ना पहनना होता है शुभ, बिजनेस और नोकरी में दिलाता है तरक्की, इन लोगो को मिलता है अच्छा फायदा

ज्योतिषी Published by: Paliwalwani Updated Tue, 07 Dec 2021 03:46 PM
विज्ञापन
पन्ना पहनना होता है शुभ, बिजनेस और नोकरी में दिलाता है तरक्की, इन लोगो को मिलता है अच्छा फायदा
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

हमारी संस्कृति में रत्नों का मूल्य ख़ास माना जाता है. हर गृह का अपना अलग अलग रत्न होता है. इंसान के कोई रत्न को धारण करने से किसी गृह के दुश प्रभाव को कम किया जा सकता है. इसी तरह अगर किसी इन्सान के बुध गृह के दुश प्रभाव दिख रहे है तो उसे पन्ना धारण करने की सलाह दी जाती है. पन्ना के रत्न को मिथुन और कन्या राशी के लिया शुभ माना जाता है. इसे धारण करने से भाग्य वृद्धि होती है और तरक्की में चार चाँद लग जाते है.

बुध गृह होता है मजबूत

अगर हम ज्योतिष शास्त्र की माने तो पन्ने को पहेनने से बुध गृह मजबूत होता है जिससे व्यक्ति की बुद्धि और प्रतिभा में बढ़ोतरी होती है. पन्ना पहें ने से बोलने में भी फर्क पड़ता है, पन्ना धारण करने वाले व्यक्ति की स्पीच से बहोत लोग मोहित हो जाते है. हम बहोत से राजनेताओ को पन्ना धारण करते हुए देख सकते है. पन्ना धारण करने वाले व्यक्ति रिसर्च जेसे कामो में भी सफलता पा सकते है.

मिथुन और कन्या राशि के लोगो के लिए पन्ना शुभ होता है

कुंभ कन्या मकर तुला मिथुन जेसी राशियो के लोगो के लिए पन्ना बहोत शुभ साबित हो सकता है. जिनकी कुंडली में अशुभ ग्रहों का योग हो इन लोगो को पन्ना धारण नहीं करना चाहिये. पन्ने को ग्रीन ह्दागे के साथ या तो चांदी के साथ पहेंन न चाहिये. पन्ना पहेन ने का शुभ दिन बुश माना जाता है. बुधवार को गाय के कच्चे दूध और गंगा जल से पवित्र कर के बुध के मंत्र के साथ पन्ने को ग्रहण करना चाहियी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next