एप डाउनलोड करें

वास्तु शास्त्र : घर में इन 5 तस्वीरों को रखने से नहीं होती धन-दौलत की कभी कमी

ज्योतिषी Published by: Paliwalwani Updated Sun, 28 Nov 2021 10:46 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

वास्तुशास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हम कई ऐसी भूल कर देते है कि हमे पता नही चलता और हम पैसो की तंगी में उलझे रहते है। वास्तुशास्त्र और ज्योतिष शास्त्र कई लोग विस्वास नही करते कि हम ऐसा करेंगे तो ऐसा होगा पर हम आपको बता दे कि इन 5 तस्वीरों को घर मे रखे जिस से आपको पैसो की तंगी से मुक्ति पाओगे। इन तस्वीरों को रखने से घर मे सुख, शांति और समृद्धि रहती है और सही दिशा में रखने से पोसिटीविटी रहती है।

१. जिस जगह पर आप पैसा रखते हो उस जगह पर कुबेर यंत्र दक्षिण दिशा में रखने से आपको पैसे की तंगी नही रहती है। कुबेर यंत्र की छबि रखने से और रोजाना उसकी मंत्र जाप करने से आपको पैसे में वृद्धि रहती है।

२.घर में तैरती हुई मछली की तस्वीर या मछली घर रखने से शुभ माना जाता है मछली को रखने से घर में सकारात्मक रहता है। इस मछली की तस्वीर या मछली घर को घर के दरवाजे की दाई ओर रखने से घर मे सकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है।

३. जिस घर मे आप रहते है उसमें आप उगते सूर्य की तस्वीर रखने से आपको सूर्य की तेज ऊर्जा आती है उसमें आपको नकारात्मक वस्तुओ से मुक्ति मिलती है। आप जिस काम करनी की सोच में है उस काम मे आप तेजी से कर पाते है और घर मे सुख समृद्धि रहती है।

४. घर मे कुदरती सौदर्य के साथ ही साथ आप बहते पानी की तस्वीर रखने से घर मे आनेवाले दुख बह जाते है और घर मे हर काम बनने लगते है। घर के सदस्यों का भाग्य प्रबल हो जाता है।

५. आपके घर मे रोजाना परेशानी रहती है तो आप घर मे भेड की तस्वीर रखने से आपके भाग्य की वृद्धि होने लगती है और आपके रुके हुए सभी काम होने लगते है।

हमारे हिन्दू वास्तुशास्त्र और ज्योतिष शास्त्र में सभी समस्याओं का समाधान लिखा हुआ है अगर आप मानते हो तो इस 5 तस्वीरों को अपना के देखो तो आपके जीवन आने वाली सभी समस्या का समाधान मिल जाएगा।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next