एप डाउनलोड करें

आज का राशिफल 19 अप्रैल 2022 : मेष से लेकर मीन राशि तक पढ़े अपना भविष्य

ज्योतिषी Published by: Paliwalwani Updated Mon, 18 Apr 2022 11:16 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आज का राशिफल 19 अप्रैल 2022 : मेष से लेकर मीन राशि तक पढ़े अपना भविष्य

मेष राशि - आज का राशिफल (Aries)- (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : मेष राशि वालों को आज व्यापार को आगे बढ़ाने में जीवनसाथी की मदद मिल सकती है, इससे दाम्पत्य रिश्तों में मधुरता भी बनी रहेगी. आज किसी नए प्रोजेक्ट को पूरा करने में ऑफिस के सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. परिवार में सुखद वातावरण का माहौल रहेगा. आज जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही ना बरतें.

वृष राशि - (Taurus)- (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : वृष राशि वाले छात्रों के लिए आज का दिन करियर में नया बदलाव लाएगा. अगर आप किसी नए बिजनेस की शुरुआत करने की सोच रहे हैं, तो अपने घर के बडे़ बुजुर्गों की राय जरूर लें. आज हर कोई आपकी बातों को ध्यान से सुनेगा. ऑफिस में बॉस आपके काम की प्रशंसा करेंगें. आज सरकारी तंत्र से ना उलझें.

मिथुन राशि - (Gemini)- (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : आज किसी विशेष कार्य में दोस्तों का सहयोग मिलेगा. नौकरी में पदोन्नति होने के चांस बन रहे हैं. स्टूडेंट्स को कोई नया प्रोजेक्ट मिलेगा, जिसे आप अच्छे से कर लेंगे. आपको आज धन लाभ के अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं. आज के दिन विद्यार्थी पढऩे-लिखने में समय व्यतित करें. 

कर्क राशि - (Cancer)- (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : कर्क राशि वालों के संतान आज उनकी बातों से प्रभावित हो सकते हैं. किसी उच्च अधिकारी से आपका संपर्क होने के कारण आपको फायदा होगा. घर के कार्यों को लेकर महिलाओं की जिम्मेदारियां बढ़ेगी. आज मन स्थिर न होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आज के दिन आपकी शारीरिक स्थिति ठीक नहीं रहेगी. 

सिंह राशि - (Leo)- (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : आज के दिन आपकी आपके प्रेम एवं संतान से दूरी बनी रहेगी. आज मानसिक दबाव में कोई निर्णय ना लें. करोबारियों को आज बड़ा मुनाफा होने के योग बन रहें है. आज सेहत के लिहाज से आप फिट रहेंगे. मां कालरात्रि को लौंग अर्पित करें, रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

कन्या राशि - (Virgo)- (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : आज के दिन आपको प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ मिलेगा. आज अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही ना बरतें. आज आपने भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. अगर आपका कार्य शिक्षण संस्थान से जुड़ा है, तो आज लाभ होगा. व्यावसायिक प्रगति के लिए दिन अनुकूल है. आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे.

तुला राशि - (Libra)- (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : आज मानसिक चंचलता ना करें. आज जॉब में थोड़े तनाव की स्थिति में रहेंगे. आज धैर्य और सयंम से काम लेना चाहिए. आज आपको यात्रा करने से बचना चाहिए. इसके आलावा आज ऑफिस के किसी काम में मामूली गलतियों को नजर अंदाज ना करें.

वृश्चिक राशि - (Scorpio)- (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : आज खर्च की अधिकता ना करें. छात्रों में कॅरियर को लेकर उत्साह होगा. माता बच्चों की शैतानियों से परेशान हो सकती है. आपकी कार्य क्षमता बेहतर रहेगी. परिवार में सुख- शांति का वातावरण रहेगा. मां दुर्गा के सामने कपूर जलाएं, खुशखबरी प्राप्त होगी.

धनु राशि - (Sagittarius)- (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : आज आपकी किसी दूर के भाई बहन से बात होगी, जिससे बात करके आपको अच्छा फील होगा. घर के बुजुर्ग की मदद लेने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. रुके धन आगमन होने के संकेत हैं. लेकिन भ्रामक समाचार की प्राप्ति हो सकती है. आज किसी को उधार ना दें.

मकर राशि - (Capricorn)- (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : आज पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी. घर का माहौल अच्छा बना रहेगा. लेकिन करियर को लेकर उतार-चढ़ाव की स्थितियां देखने को मिलेगी. किसी कार्य को मन लागा के करने से वह समय पर पूरा हो जाएगा. अगर आप प्रॉपर्टी में निवेश की सोच रहे हैं, तो घर में विचार विमर्श जरूर करें. बड़े भाई का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त करें. आज कोर्ट कचहरी के मामलों में ना उलझें.

कुंभ राशि - (Aquarius)- (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : आपको किसी मित्र की मदद करने का मौका मिलेगा. करियर में तरक्की के योग बन रेह हैं. शाम को परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे, इससे रिश्ते मजबूत होंगे. आर्थिक लाभ मिल सकता है. आज के दिन भाग्यवश आपके कुछ काम बनेंगे. आप शब्द साधक बने रहेंगे. आपके धन का आवक बढ़ेगा. 

मीन राशि - (Pisces)- (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : आज कार्यक्षेत्र में नए विचारों पर अमल करने के लिए अच्छा दिन है. आज जिस कार्य को करने की सोचेंगे, उसमें कामयाबी जरूर मिलेगी. जीवनसाथी का भी सहयोग आपको मिलेगा. राजनीति के क्षेत्र से जुडें लोगों को सफलता मिलेगी. आज के दिन आप आकर्षण का केन्द्र बने रहेंगे. आपके जीवन में शुभता की वृद्धि होगी. वाहन चलाते समय लापरवाही ना बरतें.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next