आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन काम में जल्दबाजी न करें किंतु धीरे-धीरे काम करने की आदत में तेजी लाएं, तभी समय से पूरा कर सकेंगे. बिजनेस से संबंधित काम समय पर पूरा होने में संदेह बना रहेगा, कोई भी काम होने में कुछ समय तो लगता ही है. युवाओं के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी, वे स्वयं को ऊर्जावान भी महसूस करेंगे. जीवन साथी की पदोन्नति में उनके सहभागी बनें, हर संभव सहयोग करें. हल्का और सुपाच्य भोजन ही करें, आपके स्वास्थ्य के लिए इस मौसम में यह बहुत आवश्यक है. यह लाभ कमाने का समय है, इन अवसरों को हाथ से न जाने दें.
500 साल पुराने इस मंदिर में मांगी हर मन्नत साल भर में हो जाती है पूरी..
आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज का दिन प्रॉपर्टी डीलिंग के कारोबारियों के हाथ कोई बहुत बड़ी डील आ सकती है, जिसमें उन्हें अच्छी कमाई होगी. पढ़ाई और जॉब के सिलसिले में दूर रहने वाले युवा अपनी मां के साथ संपर्क में रहें, उनसे फोन पर ही बात कर हालचाल लें. परिवार में आज आप अपने प्रियजनों के साथ अच्छे समय का आनंद लेंगे, मनोविनोद पूर्ण वातावरण रहेगा. हाई बीपी के मरीज सतर्क रहें, इस मामले में कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए. यदि बीपी आगे-पीछे है तो डॉक्टर के पास जाएं. सुरक्षा को लेकर सभी आयामों में सजग रहना चाहिए, कहीं भी कोई ढील नहीं छोड़नी चाहिए.
हिंदू धर्म में सुंदरकांड पाठ का विशेष महत्व : यहां पढ़ें
आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन करियर में बेहतर ऑप्शन मिलने के योग हैं. इस योग का लाभ उठाते हुए अच्छे ऑप्शन का चुनाव करना चाहिए. व्यापारियों को आर्थिक नुकसान की आशंका है. आज जो भी खरीद बिक्री करें, खूब सोच समझ कर मार्केट की चाल के अनुरूप करें. युवाओं को हर काम की शुरुआत अच्छे विचारों के साथ करनी चाहिए. जब अच्छे विचार होते हैं तो कार्य सिद्ध होने की संभावना भी बढ़ जाती है. अपने नेटवर्क को खंगालने की जरूरत है. आप जिस काम को लेकर परेशान हैं, वहां पर आशा की किरण जरूर मिलेगी.
आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन लोगों पर कार्य का भार तो अधिक रहेगा किंतु वे अपनी कार्यक्षमता के बूते इसे पूरा करने में सक्षम होंगे. कॉस्मेटिक्स के व्यापारियों को फायदा होने की संभावना है. इन दिनों कॉस्मेटिक आइटम्स की मांग भी है. युवाओं को कानून का उल्लंघन करने से हर हाल में बचना चाहिए, सरकार की ओर से उन्हें सजा मिल सकती है. प्रभु की कृपा बरसेगी. यदि सुबह देर तक सोते हैं तो इस आदत को तुरंत ठीक कर लें. स्वास्थ्य के लिहाज से यह आदत आपके लिए ठीक नहीं है. वाणी के मर्म को समझते हुए दूसरों से अपनी बात कहें, विनम्रता का ध्यान रखें.
● चाणक्य के इन 5 श्लोक में छिपा है बुद्धिमान व्यक्ति बनने का राज,जानिए
आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज का दिन अपने काम के प्रति समर्पित दिखाई देंगे और अपने समय का पूरा उपयोग करेंगे. व्यापार की गति धीमी होने पर भी तनाव न पालें बल्कि तनाव मुक्त रहें. तनाव पालने से व्यापार थोड़े ही बढ़ जाएगा. युवाओं के हाथ में जितने भी काम हैं, उन्हें समय से पूरा करें. यही गुण उन्हें आगे बढ़ाएगा. परिवार की सुरक्षा को लेकर सजग रहें और हर संभव प्रयास करें. सुबह के समय हल्की-फुल्की बीमारी आ गई तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. शाम तक स्थितियां ठीक होती नजर आएंगी. दूसरों की मदद करने में पीछे नहीं हटें, अपनी कमाई का एक हिस्सा जरूरतमंदों को दान में दें.
● भारत सरकार ने महिलाओं को दी खुशखबरी, अब पति के अलावा इन्हें भी बनाया जा सकता है पेंशन का नॉमिनी
आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन लोगों को मीटिंग को लेकर सजग रहना चाहिए, जो भी पूछा जाए उसका उचित उत्तर दें अन्यथा बॉस नाराज हो सकते हैं. सोने-चांदी के व्यापारी कुछ परेशान नजर आएंगे. धंधे में ऊंच-नीच के लिए तो हमेशा तैयार रहना पड़ता है. युवाओं का मानसिक तौर पर संतुलित होना अति आवश्यक है. ऐसा न होने पर वे अपना नुकसान भी करा सकते हैं. विवादों से बचने की कोशिश कीजिए. पैरों में दर्द और सूजन होने की आशंका है. यदि अधिक हो तो इग्नोर न करें और डॉक्टर के पास जाकर सलाह लें. अगर आपके ऊपर पुराने लोन हैं जिन्हें लेकर आप परेशान भी हैं तो उन्हें खत्म कर पाने में सफल होंगे.
आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन अधीनस्थों और सहयोगियों की मदद प्राप्त होगी जिससे उन्हें काम करने में आसानी होगी. बिजनेस में अटका हुआ काम पुनः शुरू होगा जिससे आमदनी के सिलसिले के साथ ही मन में आशा का संचार होगा. जल्दबाजी में युवाओं द्वारा लिया गया गलत फैसला भविष्य के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है. फैसले हमेशा धैर्य के साथ विचार करने के बाद लिए जाते हैं. आज आपके ननिहाल पक्ष से कहा सुनी होने की आशंका है. कहा सुनी भी अच्छी बात नहीं है, अवॉइड करें. घर में भी आपको मुख्य भूमिका निभानी पड़ेगी, इसके लिए मनःस्थिति पहले से ही बना लें तो अच्छा रहेगा.
● सपने में दांत गिरता दिखे तो संभल जाएं नहीं तो होगा बुरा असर!
● चाणक्य के इन 5 श्लोक में छिपा है बुद्धिमान व्यक्ति बनने का राज,जानिए
आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन अपने कामों को सुचारू रूप से करें क्योंकि आपका काम ही आपको कार्यस्थल पर पदोन्नति दिलाएगा. आज आपके ग्राहक आपसे माल की गुणवत्ता में कमी की शिकायत लेकर आ सकते हैं. माल की गुणवत्ता को सुधारिए. रिसर्च से जुड़े युवाओं के लिए आज का दिन शुभ है. हो सकता है उनका रिसर्च पेपर पब्लिश होने की सूचना मिले. परिवार में यदि कोई जमीनी विवाद चल रहा है तो उसमें राहत मिलेगी, जो लोग मोबाइल और लैपटॉप पर ज्यादा काम करते हैं उन्हें अपनी आंखों का ख्याल रखना चाहिए. बीच-बीच में रेस्ट कर लेना चाहिए. मित्रों से आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा जिससे आपकी समस्या का निराकरण हो सकेगा.
आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन लोगों के बॉस उनकी कार्यशैली में कुछ बदलाव कर सकते हैं. यह बॉस के अधिकार में है और आपको भी कुछ नया करने को मिलेगा. व्यापारी किसी डील के लिए यात्रा कर रहे हैं तो उसे टालना ही उचित होगा. युवाओं को किसी के उकसाने पर विवादों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए, वैसे भी किसी भी तरह से विवाद उचित नहीं होता है. आज तो परिवार में रूठे हुए सदस्यों को मनाने का दिन है, जाइए कुछ मनुहार कीजिए और मना लीजिए. लंबे समय से चल रही बीमारी को अनदेखा न करें, सीधे डॉक्टर के पास जाकर परामर्श लें और उनके निर्देशों का पालन करें.
● सपने में दिख रहे हैं केचुएं तो रहिए सतर्क
आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपको अपने अधीनस्थों के कामों पर पैनी निगाह रखनी चाहिए, कौन व्यक्ति कैसा काम कर रहा है. जरूरत पड़ने पर निर्देश भी दें. व्यापारी वर्ग अपने वरिष्ठ लोगों से विचार-विमर्श कर ही फैसला लें. कहावत भी है बिना बिचारे जो करे सो पाछे पछताय. सभी तरह की परिस्थितियां युवाओं के कंट्रोल में हैं इसलिए वे मनचाहा काम कर सकते हैं. इन स्थितियों का उन्हें लाभ उठाना चाहिए. सर्वाइकल के मरीजों को अलर्ट रहना है, गर्दन को सीधा रखकर ही रहें. सामाजिक क्षेत्र में इस राशि के लोगों को नेतृत्व करना पड़ सकता है, उन्हें नेतृत्व करने के लिए तैयार रहना चाहिए.
आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अपने ऑफिस में अपने काम को समय से पूरा करें तो बेहतर होगा. ऐसा करके आपकी पहचान दूसरों से अलग होगी. व्यापारियों को अपने स्वार्थ सिद्ध करने के लिए सामान की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं करनी चाहिए, गुणवत्ता गिरी तो साख भी गिरेगी. भाग्य युवाओं के साथ चल रहा है. आप जो भी काम करेंगे उसमें सफलता अवश्य मिलेगी. अपने लक्ष्य पूरे करें. परिवार में आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी. आपको उनसे जो अपेक्षाएं हैं वे सब पूरी करेंगे. मौसम देखते हुए मेष राशि के बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए, उनका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. धन संचित करने को लेकर सजग रहने की आवश्यकता है, उसे किस तरह और किस उद्देश्य से बचाना है इस पर ध्यान दें.
● सपना देखा कि स्कूल से भाग गया है बेटा, क्या है इसका अर्थ?
आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन नौकरी के लिए प्रयासरत लोगों को अच्छे अवसर प्राप्त होंगे, बस आप अपनी कोशिशें जारी रखिए. उसमें लापरवाही ठीक नहीं है. बिजनेस पार्टनरशिप करने वाले आंख बंद कर भरोसा न करें, खुद भी हिसाब किताब और स्टॉक को समझते रहें. युवा पेंडिंग सरकारी कामों को पूरा करने पर जोर दें. ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि के काम हों तो उन्हें पूरा करा लें. यह समय आपके लिए पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने का है, जो भी जिम्मेदारी हैं उन्हें प्रायोरिटी से पूरा करें. सही ढंग से निष्पक्ष होकर फैसला करें.
● खूबसूरत दिखना है तो आज से अपनाएं ब्यूटी का सीटीएमपी फार्मूला, जानें क्या है ?
● Health Tips : कई दिनों से पेट नहीं हो रहा साफ, गंदगी का बोझ बढ़ रहा है, इन 4 आयुर्वेदिक नुस्खों का करें सेवन बॉडी के साथ दिमाग भी होगा हल्का
● Whatsapp पर मैसेज शेड्यूल करना हुआ आसान, जानें कैसे काम करता है ये फीचर
● सिम खरीदने का नियम बदल गया है : उल्लंघन करने पर लगेगा 10 लाख का जुर्माना...!
●Toll Tax Rules : यदि आप इन पांच श्रेणियों में आते हैं तो टोल टैक्स देने की नहीं है जरूरत, जानें क्या है आपका अधिकार
500 साल पुराने इस मंदिर में मांगी हर मन्नत साल भर में हो जाती है पूरी..
हिंदू धर्म में सुंदरकांड पाठ का विशेष महत्व : यहां पढ़ें
● चाणक्य के इन 5 श्लोक में छिपा है बुद्धिमान व्यक्ति बनने का राज,जानिए
कहानी : कफ़न- प्रेमचंद
कहानी : दुखवा मैं कासे कहूँ मोरी सजनी-चतुरसेन शास्त्री
प्रेरणादायक कहानी : सीख जो जीवन बदल दे
प्रेरणादायक कहानी : अब पछताये होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत
मूत्राशय की जलन (मूत्र में जलन) : डॉक्टर से जानें इसका कारण और इलाज
Whatsapp पर मैसेज शेड्यूल करना हुआ आसान, जानें कैसे काम करता है ये फीचर
सिम खरीदने का नियम बदल गया है : उल्लंघन करने पर लगेगा 10 लाख का जुर्माना...!
Baby Girl Hindi Name: मां दुर्गा के नाम पर रखें, बेटी का नाम, देखें Baby Girl Name List in Hindi
● Weightloss Trick : घर बैठे हॉरर फिल्म देखने से भी कम हो सकता है मोटापा,
आधे घंटे ट्रेडमिल पर दौड़ने से ज्यादा असरदार है यह तरीका
● क्या डार्क सर्कल की वजह से बेजान दिखने लगा है आपका चेहरा?, इन तरीकों से करें हल्दी का इस्तेमाल,
लौट आएगा निखार
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
● Disclaimer : इस लेख में दी गई ज्योतिष जानकारियां और सूचनाएं लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. पालीवाल वाणी इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले इससे संबंधित पंडित ज्योतिषी से संपर्क करें.
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!