एप डाउनलोड करें

शारदीय नवरात्रि कल से शुरु, जाने कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

ज्योतिषी Published by: Paliwalwani Updated Wed, 02 Oct 2024 12:02 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

3 अक्टूबर दिन गुरुवार से शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है. इस दिन अश्विन मा​ह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि होगी. शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ इंद्र योग और हस्त नक्षत्र में हो रहा है. शारदीय नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना की जाएगी. इसके लिए दो शुभ मुहूर्त मिल रहे हैं. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट का कहना है कि अश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि 2 अक्टूबर को देर रात 12:18 बजे से लेकर 4 अक्टूबर को तड़के तड़के 02:58 बजे तक है. उदयातिथि के आधार पर शारदीय नवरात्रि का पहला दिन 3 अक्टूबर को है. कलश स्थापना के लिए सुबह में 1 घंटा 6 मिनट और दोपहर में 47 मिनट का शुभ मुहूर्त है. आइए जानते हैं कि शारदीय नवरात्रि के कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त क्या है? शारदीय नवरात्रि के पहले के शुभ मुहूर्त, योग और नक्षत्र कौन-कौन से हैं?

शारदीय नवरात्रि 2024 प्रतिपदा तिथि

अश्विन शुक्ल प्रतिपदा ति​थि का प्रारंभ: 2 अक्टूबर, बुधवार, देर रात 12:18 बजे से

अश्विन शुक्ल प्रतिपदा ति​थि का समापन: 4 अक्टूबर, गुरुवार, तड़के 02:58 बजे

शारदीय नवरात्रि 2024 कलश स्थापना मुहूर्त

3 अक्टूबर को सुबह में कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 6:15 बजे से शुरू है, जो सुबह 7:22 बजे तक है. सुबह में घटस्थापना का शुभ समय 1 घंटा 6 मिनट है. वहीं दोपहर में कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 11:46 बजे से दोपहर 12:33 बजे तक है.

शारदीय नवरात्रि 2024 शुभ योग और नक्षत्र

शारदीय नवरात्रि के पहले दिन इन्द्र योग बन रहा है. यह 3 अक्टूबर को तड़के 3:23 बजे से शुरू होगा और यह 4 अक्टूबर को तड़के 04:24 बजे खत्म होगा. उसके बाद वैधृति योग बनेगा. नवरात्रि के प्रारंभ वाले दिन हस्त नक्षत्र प्रात:काल से लेकर दोपहर 3:32 बजे तक है. उसके बाद से चित्रा नक्षत्र है.

शारदीय नवरात्रि 2024 पहले दिन के शुभ समय

ब्रह्म मुहूर्त: 04:38 बजे से 05:27 बजे तक

अमृत काल: 08:45 बजे से 10:33 बजे तक

अभिजीत मुहूर्त: 11:46 बजे से दोपहर 12:33 बजे तक

विजय मुहूर्त: दोपहर 02:08 बजे से 02:55 बजे तक

निशिता मुहूर्त: रात 11:46 बजे से देर रात 12:34 बजे तक

शारदीय नवरात्रि 2024 शुभ चौघड़िया मुहूर्त

शुभ-उत्तम मुहूर्त: सुबह 06:15 बजे से 07:44 बजे तक

चर-सामान्य मुहूर्त: सुबह 10:41 बजे से 12:10 बजे तक

लाभ-उन्नति मुहूर्त: दोपहर 12:10 बजे से 01:38 बजे तक

अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: दोपहर 01:38 बजे से 03:07 बजे तक

शुभ-उत्तम मुहूर्त: शाम 04:36 बजे से 06:04 बजे तक

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next