एप डाउनलोड करें

चंद्रग्रहण भारत में भी दिखाई देगा 7 सितंबर को : आचार्य दीपक तेजस्वी

ज्योतिषी Published by: paliwalwani Updated Sat, 06 Sep 2025 11:24 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

चंदग्रहण 7 सितंबर को रात्रि 9 बजकर 58 मिनट से शुरू होगा-चंदग्रहण का सुतक दोपहर 12 बजकर 19 मिनट से लग जाएगा

गाजियाबाद.

ज्योतिष व वास्तु आचार्य दीपक तेजस्वी ने कहा कि 7 सितंबर 2025 को चंद्रग्रहण है। यह चंद्रग्रहण भारत में भी दिखाई देगा। अतः इसका सूतक भी मान्य होगा। आचार्य दीपक तेजस्वी ने बताया कि ज्योतिष और धार्मिक दृष्टि से चंद्र ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है। इसी कारण इस दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। 

7 सितंबर को साल का दूसरा चंद्र ग्रहण लगेगा, जो भारत में भी दिखाई देगा।  चंद्र ग्रहण की शुरुआत 7 सितंबर की रात 9 बजकर 58 मिनट पर होगी और इसका समापन रात 1 बजकर 26 मिनट पर होगा। इस ग्रहण की अवधि 03 घण्टे 28 मिनट्स 02 सेकण्ड्स की होगी। 

चूंकि ये ग्रहण भारत में दिख रहा है इसलिए इसका सूतक भी माना जाएगा। आचार्य दीपक तेजस्वी ने बताया कि चंद्र ग्रहण का सुतक 9 घंटे पहले लग जाता है। इसी कारण 7 सितंबर को सूतक दोपहर 12 बजकर 19 मिनट पर शुरू होगा और इसकी समाप्ति 8 सितंबर की देर रात 1 बजकर 26 मिनट पर ग्रहण समाप्त होने के बाद होगी। 

बच्चों, बूढ़ों और अस्वस्थ लोगों के लिए सूतक शाम 6 बजकर 36 मिनट पर शुरू होगा और समाप्ति ग्रहण के साथ होगी। उन्होंने बताया कि सूर्य ग्रहण और चन्द्र ग्रहण से पूर्व की एक निश्चित समयावधि को सूतक के रूप में जाना जाता है। चंद्र ग्रहण का सूतक ग्रहण लगने से 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है तो वहीं सूर्य ग्रहण का सूतक 12 घंटे पहले लग जाता है। 

हिन्दु मान्यताओं के अनुसार सूतक काल के समय पृथ्वी का वातावरण दूषित हो जाता है। इसी कारण सूतक के अशुभ दोषों से सुरक्षित रहने हेतु विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next