Fruits In Dream : हर व्यक्ति सोते समय कोई ना कोई सपना जरूर देखता है. कुछ याद रह जाते हैं तो वहीं कुछ को भूल जाते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार (According to Swapna Shastra) हर एक सपना भविष्य को लेकर संकेत देता है. ऐसे ही यदि आपको सपने में फल दिखाई देते हैं तो इसका क्या मतलब होता है इसके बारे में हमें बताएंगे भोपाल के रहने वाले पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा, ज्योतिष.
1. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में अंगूर का दिखाई देना शुभ माना जाता है. अंगूर का सपने में दिखाई देना दुख-दर्द खत्म होने का संकेत माना जाता है. ये मानसिक और शारीरिक समस्याओं के दूर होने की तरफ इशारा करता है.
2. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में अनार का दिखना शुभ संकेत माना जाता है. इस सपने का मतलब आपकी आर्थिक स्थिति सुधरने वाली है और सब आपके पक्ष में होने वाला है.
3. स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आपको सपने में अमरूद दिखाई देता है या फिर आप खुद को अमरूद खाता देखते हैं तो इसका मतलब है आपकी लव लाइफ में और अधिक मिठास घुलने वाली है. जिनका प्रेम प्रसंग नहीं हैं उनका लव लाइफ में प्रवेश की तरफ संकेत माना जाता है.
4. स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि सपने में आपको केले दिखाई देते हैं तो इसका मतलब होता है आपका दामपत्य जीवन बिना किसी परेशानी के खुशी-खुशी बीतेगा. यदि आप खुद को सपने में केला खाते हुए देखते हैं तो ये एक शुभ संकेत माना जाता है.
5. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में संतरे का दिखाई देना अत्यंत शुभ माना जाता है. नौकरी पेशा लोगों को तरक्की मिलने की तरफ इशारा करता है. साथ ही आपको आने वाले समय में मान सम्मान की प्राप्ति होने वाली है.