आज के दिन आपको धन हानि हो सकती है. कुटुम्बों के स्वास्थ्य को लेकर मन परेशान रहेगा. आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. मुख रोग का शिकार हो सकते हैं. क्या न करें-आज व्यवसायिक जोखिम ना लें.
आज के दिन आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें. अचानक किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. आपके प्रेम एवं व्यापार की स्थिति ठीक रहेगी. क्या न करें-आज नए सम्बन्धों की शुरुआत ना करें.
आज के दिन आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. नेत्र विकार या सिर दर्द की परेशानी हो सकती है. आपका व्यापार ठीक चल रहा है. क्या न करें- आज पिता के स्वास्थ्य में लापरवाही ना बरतें.
यह भी पढ़े : LIC Superhit Policy : 4 प्रीमियम भरे और घर बैठे पाएं 1 करोड़ रूपए, जानिए कैसे?
आज के दिन आपकी शारीरिक स्थिति मध्यम रहेगी. प्रेम एवं व्यापार की स्थिति ठीक रहेगी. आपको अपने संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन गलत मार्ग से धनार्जन ना करें.
आज के दिन आप अपने पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. आप पैत्रिक सम्पत्ति को लेकर कोर्ट कचहरी के चक्कर में पड़ सकते हैं. क्या न करें- आज नए व्यापार की शुरुआत ना करें.
यह भी पढ़े : Investment Trick : जानिए ऐसी ट्रिक जो आपको 15 साल में बना देगी 5 करोड़ का मालिक!
आज के दिन आपको यात्रा में कष्ट मिल सकता है. आपके स्वास्थ एवं व्यापार की स्थिति ठीक रहेगी. प्रेम का साथ मिलेगा. क्या न करें-आज के दिन मान-सम्मान से समझौता ना करें.
आज के दिन आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा, चोट-चपेट लग सकती है या किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. आपको अपने संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें-आज नए सम्बन्धों की शुरुआत ना करें.
आज के दिन आप अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम में कलह हो सकता है. आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. व्यापार ठीक रहेगा. क्या न करें- आज के दिन मानसिक चंचलता ना करें.
आज के दिन आपके विरोधी परास्त होंगे. पैरों में चोट चपेट लग सकती है. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. प्रेम से दूरी हो सकती है. क्या न करें- आज के दिन घरेलू विवाद के चक्कर में ना पड़ें.
ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान
आज के दिन आप अपने बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. आज आपका मन अवसादित रहेगा. प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. क्या न करें-आज के दिन स्वास्थ्य में लापरवाही ना करें.
यह भी पढ़े : एक रुपये के पुराने सिक्के से आप बन सकते है करोड़पति ! !
आज के दिन भूमि, भवन और वाहन की खरीदारी में खलल पड़ सकती है. आपका घरेलू सुख बाधित रहेगा. आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. क्या न करें-आज के दिन जुबान को अनियंत्रित ना होने दें.
आज के दिन आप घोर पराक्रमी बने रहेंगे. आपके स्वास्थ्य एवं व्यापार की स्थिति मध्यम रहेगी. संतान की सेहत पर ध्यान दें. क्या न करें- आज के दिन प्रेम में कलह की शुरुआत ना करें.