एप डाउनलोड करें

Budhaditya Rajyog : सूर्य देव ने किया गोचर, 1 महीने के लिए बना बुधादित्य राजयोग, इन 4 राशि वालों को मिल सकता है अपार पैसा

ज्योतिषी Published by: Pushplata Updated Thu, 20 Jul 2023 11:42 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मेष राशि (Aries Zodiac)

बुधादित्य राजयोग का बनना मेष राशि के जातकों को शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि मेष राशि के स्वामी मंगल देव सूर्य के घर में स्थित हैं और सूर्य देव अपने मित्र चंद्र की राशि में हैं। साथ ही बुधादित्य राजयोग आपकी राशि से चतुर्थ भाव में बन रहा है। इसलिए इस समय आप वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते हैं। साथ ही जो लोग राजनीति में सक्रिय हैं, उनको इस समय सफलता मिल सकती है। कोई पद मिल सकता है। वहीं जो लोग एक्टिंग, कला, होटल और संगीत से जुड़े हुए हैं, उनको यह समय शानदार साबित हो सकता है। 

कर्क राशि (Cancer Zodiac)

आप लोगों के लिए बुधादित्य राजयोग का बनना अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि आपकी राशि में ही यह योग बना हुआ है और कर्म भाव पर गुरु- राहु का योग है। साथ ही गुरु मित्र के घर में हैं और गुरु- मंगल का समसप्तक योग है। साथ ही मंगल ग्रह को शनि देव बल दे रहे हैं। इसलिए इस समय सेहत अच्छी रहेगी। साथ ही जो लोग व्यापारी हैं, उनको अच्छा लाभ होगा। साथ ही कारोबार का विस्तार भी हो सकता है। वहीं इस अवधि में आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है।

तुला राशि (Tula Zodiac)

बुधादित्य राजयोग का बनना तुला राशि के जातकों को शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि आपकी राशि के स्वामी शुक्र लाभ स्थान पर विराजमान हैं। इसलिए जो लोग होटल लाइन, एस्पोर्ट- इंपोर्ट, आईटी, फिल्म लाइन, टूरिज्म, एयर लाइंस और मीडिया से जुड़े लोगों को इस योग से लाभ मिलने के आसार हैं। साथ ही आपकी गोचर कुंडली में धन का स्वामी मंगल भी लाभ स्थान पर है, इसलिए इस समय आपकी आय में इजाफा हो सकता है। वहीं केंद्र त्रिकोण राजयोग भी बना हुआ है और कर्म भाव पर बुधादित्य राजयोग भी बना है। इसलिए इस समय आपको लाभ हो सकता है।

मकर राशि (Makar Zodiac)

आप लोगों के लिए बुधादित्य राजयोग का बनना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि आपकी राशि के स्वामी शनि देव धन भाव पर विराजमान हैं। साथ ही चौथे भाव में गुरु और राहु की युति है। इसलिए सुख- साधनों की वृद्धि होगी। वहीं विवाह स्थान पर सूर्य और बुध का योग है।  इसलिए अगर आपकी मैरिज टूट गई है तो इस समय आपकी री- मैरिज हो सकती है। वहीं इस समय नौकपीपेशा लोगों का प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next