सादर नमन,
जीवन की व्यस्ततम कार्यशैली में से मेरे जन्मदिन के लिए आपने अपने बहुमूल्य समय में से समय निकालकर शुभ मंगल कामनाएं प्रदत्त की चाहे वह सोशल मीडिया के माध्यम से या मुझे व्यक्तिगत रूबरू मिलकर या पूरन पोली खिलाकर आशीष भरे संदेश दिए है। मैं अभिभूत हूं...मैं भाव विभोर हूं...मैं आभारी हूं...मैं विस्मित इस अपनत्व को पाकर इतना स्नेह पाकर मैं गर्वित-हर्षित तथा उल्लासीत हूं मुझे अभिमान है की मुझे आप जैसे स्नेहीस्वजनो के साथ रहने का सौभाग्य मिला। मैं नतमस्तक भी हूं स्नेह बंधन के इस अनमोल धरोहर के लिए मैं प्रभु श्री चारभुजा नाथ से प्रार्थना करता हूं...आपके इस अपनत्व को अनंत कोटि तक बनाए रखें। यही विनय और अरज में इस अनंत शक्ति से करता हूं अस्तु आदर सहित पुन : आत्मीय आभार वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए...प्रभु के चरणों पर विश्वास रखिए...उन्हें पकड़े रखिए और अपने चरण घर से बाहर मत ले जाइए। यही आप सभी से निवेदन है...जय चारभुजानाथ जी
!! अपने घर रहें...सुरक्षित रहें !!
● आपका : शिवलाल पालीवाल (गांव. इसरमंड़)
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी कार्यकारिणी सदस्य इंदौर एवं रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर मध्यप्रदेश पुलिस
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!