आमेट। केंद्र व राज्य सरकारों ने 19 दिन पहले परिपेक्ष्य में लोक डाउन लागू कर बैंकिंग व एटीएम लेनदेन को सेवा की श्रेणी में डालने के बाद वक्रांगी केंद्र भारत सरकार व राज्य सरकार की निर्देशित आवश्यक सेवाओं की पूर्ति में प्रमुख रूप से आगे आया है। वक्रांगी के ब्लॉक मैनेजर श्री प्रभु गुर्जर आमेट व पारडी के केंद्र संचालक श्री धर्मराज गुर्जर ने पालीवाल वाणी का बताया की ग्रामीण क्षेत्रों में वक्रांगी केंद्र में दी जाने वाली सेवाओं में बैंकिंग, एटीएम, ऑनलाईन डॉक्टर से सलाह व ऑनलाइन दवाई की बुकिंग के कार्य प्रमुखता से किये जा रहे हैं। लॉक डाउन के बाद गाँवो में इन केंद्रों पर सेवाओं के माध्यम से वक्रांगी केंद्र समाज की सेवा कर रहे। इन सेवाओं के लिए वक्रांगी केंद्रों पर ग्राहकों को सेनेटाइज व सोशल डिस्टेसिंग रखते हुए बैंकिग कार्यो को सुचारू रूप से किया जा रहा है। जिले में राजसमंद में आमेट ब्लॉक व देवगढ़ ब्लॉक मे 30 केन्द्रों पर यह कार्ये प्राथमिक स्तर पर किया जा रहा है ।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!