एप डाउनलोड करें

आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत हाथ में माटी लेकर ली पंच प्रण की प्रतिज्ञा

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Wed, 16 Aug 2023 10:15 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

ऐसा भारत बनाना होगा, जिसमें जाति-मत और मजहब का भेदभाव न हो : डा. सुमन अजमेरा

आमेट : M. Ajnabee-Kishan Paliwal

  • आमेट : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम पंचायत समिति आमेट की ग्राम पंचायत झोर के उच्च माध्यमिक विद्यालय पर मनाया गया. 

कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच दुर्गा कँवर, मुख्य अतिथि डा.सुमन अजमेरा, जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका और विशिष्ट अतिथि विकास अधिकारी शैलेन्द्र पी खींची रहे. इस दौरान लोगों ने पंच प्रण की शपथ लेकर उसका अनुपालन करने का संकल्प लिया.

पंचायत समिति आमेट क्षेत्र मे 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान की शुरुआत करते हुए अजमेरा ने कहा कि हर नागरिक को 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का संकल्प लेना होगा और हमें ऐसा भारत बनाना है, जिसमें किसी भी नागरिक के साथ जाति, मत और मजहब के आधार पर भेदभाव न हो. 

शैलेन्द्र पी खींची ने उपस्थित जन समूह और नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया.

विकास अधिकारी ने कहा कि इस साल भारत 'मेरी माटी, मेरा देश'  कैंपेन के साथ आजादी का पर्व मनाएगा. ये अभियान हमारे देश के वीरों को सम्‍मान देने के लिए शुरु किया जा रहा है.

विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष सरपंच दुर्गा कँवर ने हाथों में माटी लेकर लोगों को प्रधानमंत्री द्वारा दिलाए गए पांच प्रण प्रतिज्ञा की शपथ दिलवाई.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next