एप डाउनलोड करें

मिस वर्ल्ड सेकण्ड रनर अप आईडाणा की बेटी सुमन राव का पैतृक गांव में हुआ भव्य स्वागत

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal... ✍ Updated Thu, 26 Dec 2019 11:24 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

 ●  तीन किमी तक निकली शोभायात्रा-बेटी के स्वागत में सज्जा गांव-किया नागरिक अभिनंदन

आमेट।(एम.अजनबी की कलम से) लंदन में हुई मिस वर्ल्ड 2019 प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए आईडाणा की बैटी सुमन राव के मिस वर्ल्ड सेकण्ड रनर अप बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव आने पर गांव वालो ने किया भव्य स्वागत। बेटी के स्वागत के लिए गांव में जगह-जगह स्वागत द्वार एवं फलेक्स लगा कर सजाया गया। सुमन प्रातः 9ः30 बजे कस्बे के बस स्टेण्ड पहुंची। जहां से सुमन अपने पिता रतन सिंह राव एवं माता सुशीला कंवर के साथ खुली गाड़ी में बैठी। शोभायात्रा में आगे आगे सजे धजे दो अश्व सवार ध्वज पताका लेकर चल रहे थे। इनके पीछे पंजाबी बैण्ड के कालाकार स्वर लहरियो के साथ करतब दिखा रहे थे। जगह-जगह बच्चे, युवा एवं बुर्जुग स्वागत में पुष्प लेकर खड़े थे। तीन किमी तक निकली शोभायात्रा नौहरा बस स्टेण्ड, रतन कंवर विजय सिंह राव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,चामुण्डा माता मंदिर होते हुए रतनेर स्टेडियम पर समाप्त हुई। जहां सुमन का नागरिक अभिन्नदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप सिंह फतावत ने की मुख्य अतिथि मेंवाड शासनिक राव समाज के अध्यक्ष मनोहर सिंह व विशिष्ट अतिथि गाजण माता मन्दिर अध्यक्ष प्रेम सिंह, किशोर सिंह ,खुमाण सिंह नंगावत, करण सिंह आदि थे। इस दौरान सुमन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसी प्रकार आशिर्वाद बना कर रखना आपके गांव की बेटी हूं। आपकी दूआओ से यहां तक पहूची हूं। आप सभी बैटियो के प्रति ऐसा ही स्पोर्ट बनाए रखे वो भी काफी तरक्की करेगी। कार्यक्रम का संचालन रघुवीर सिंह व राव दिलीप सिंह पढियार ने किया ।

● इन्होने किया अभिनंदन

मिस वर्ल्ड सेकण्ड रनरअप सुमन का मेवाड शासनिक राव समाज, राजस्थान शासनिक जागिदार राव समाज , अस्मिता मंच , वेलफेयर सोसायटी उदयपुर , राव रतन सिंह नवयुवक  मंडल, विजय सिंह, शासनिक जागिदार राव समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ भरत सिंह आसोलिया , जिलाध्यक्ष राव दिलीप सिंह पढियार , भगवत सिंह , वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मदन सिंह , समाज सेवी हरी सिंह मरतडी , अजित सिंह नारलई, कुशाल सिंह, रतन कंवर विजय सिंह राव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राधानाचार्य चन्द्र शेखर शर्मा,तुलसी अमृत विधापिठ आमेट के प्रधानाचार्य अनिल मिश्रा, रोड सिंह, हिम्मत सिंह, इंद्र सिंह, मोहप्त सिंह, मोड़ सिंह, भवानी सिंह, घिसु सिंह, अभय सिंह, नाहर सिंह, छोटु सिंह नंगावत, किरण सिंह केटी, दरबार सिंह, हेमंत सिंह केरला, प्रहलाद सिंह, राजेन्द्र सिंह, नारायण सिंह, महेंद्र सिंह, चेन सिंह, मिलन सिंह, भोपाल सिंह, जोरावर सिंह कमलेश सिंह सहित सैकड़ो लोगो ने प्रतिक चिन्ह, शॉल, उपरना, पुष्प गुच्छ आदि भेंट कर स्वागत किया।

 ● पालीवाल वाणी ब्यूरो- M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...

? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Email- paliwalwani2@gmail.com

09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406

●  एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

●  नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next