एप डाउनलोड करें

दुखद खबरः पालीवाल समाज के सेवाभावी एवं विद्वान शास्त्री श्री राकेश पुरोहित का निधन, शोक की लहर

आमेट Published by: Kishan Paliwal-Nanalal Joshi. Updated Wed, 28 Apr 2021 03:55 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

डेगाणा  : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी डेगाणा के सेवाभावी एवं विद्वान शास्त्री श्री राकेश पिता भंवरलाल जी पुरोहित का आज दिनांक 27 अप्रैल 2021 को निधन हो गया. जिनका अंतिम दाह संस्कार आज दिनांक 28 अप्रैल 2021 को डेगाणा जिला राजसमंद, राजस्थान मुक्तिधाम पर हुआ. आप श्री रमेश पुरोहित के भाई थे. उल्लेख है कि गत दिनों वरिष्ठ समाजसेवी श्री भंवरलाल पिता मोतीलाल जी पुरोहित का 26 अप्रैल 2021 को निधन हो गया था. इस घटना के 2 दिन बाद ही पुरोहित परिवार में दुसरी घटना ने मन काफी दुखी कर दिया. सर्वश्री जगदीश चंद्र पालीवाल, कन्हैयालाल पालीवाल, राजेश पालीवाल (पूर्व पार्षद), प्रकाश पालीवाल (पार्षद), ललित पालीवाल, लक्ष्मीनारायण बागोरा, किशन पालीवाल आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया. उक्त जानकारी पालीवाल समाज इंदौर कार्यकारिणी सदस्य श्री शिवलाल पालीवाल एवं श्री कन्हैयालाल पालीवाल-आमेट ने पालीवाल वाणी को दी. 

● मां भारती ने अपना सुयोग्य, हीरे जैसी बेटा को खो दिया

श्री राकेश पुरोहित हर महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित रहते थे और हमारा उत्साहवर्धन करते थे. राकेश ने समाज के उत्थान और मनोबल बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. राकेश के निधन से मां भारती ने अपने सुयोग्य, हीरे जैसी बेटा को खो दिया. असामयिक निधन पर मेनारिया, पालीवाल समाज स्तब्ध है, शोकाकुल है. दुख की इस घड़ी में हम उनके परिवार और प्रशसंकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वो दिवंगत की आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे. 

● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, पालीवाल वाणी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Kishan Paliwal-Nanalal Joshi....✍️ 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next