इंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. लीलाधर पालीवाल (ग्राम. केलवा) का आज दिनांक 28 अप्रैल 2021 को असामयिक निधन हो गया. जिनका अंतिम संस्कार आज खजराना मुक्तिधाम इंदौर, म.प्र. पर संपन्न हुआ. आप सर्वश्री सुरेश पालीवाल के भाई, मनोज पालीवाल के पूजनीय पिताजी एवं मोहित पालीवाल, सिद्वार्थ पालीवाल, अंकित पालीवाल के बड़े पिताश्री तथा प्रिंस पालीवाल के दादाजी थे. उक्त जानकारी पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर के सहकोषमंत्री श्री ललित पुरोहित, पालीवाल एवं श्री मुकेश पालीवाल (राही) खमनोर ने पालीवाल वाणी को दी.
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, पालीवाल वाणी, संस्था दवे ग्रुप, लक्ष्मीनारायण मंडल, श्री सांवरिया रामायण मंडल, पालीवाल बजंरग मंडल, पालीवाल जय अंबे ग्रुप शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️