एप डाउनलोड करें

श्री पंचमुखी हनुमान गौशाला सेवा समिति आगरिया का भौतिक सत्यापन

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Sat, 24 May 2025 02:23 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आगरिया.

गौ संरक्षण एवं संवर्धन विधि नियम 2016 के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024- 25 के द्वितीय चरण माह नवंबर, दिसंबर, जनवरी, फरवरी एवं मार्च 2025 के लिए पात्र सरदारपूरा, भगवानपूरा रोड आगरिया की श्री पंचमुखी हनुमान गौशाला सेवा समिति आगरिया का शुक्रवार को तहसीलदार व पशु चिकित्सा अधिकारी ने भौतिक सत्यापन किया.

तहसीलदार पारस राम सालवी, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सतपाल मौर्य, पशुधन निरीक्षक गिता सोलंकी की टीम ने प्रत्येक यार्ड में जाकर गोवंश का भौतिक सत्यापन किया, जिसमें गौशाला में कुल 227 गोवंश मिले, जिनमें 154 नंदी वह 73 गौ माता है, साथ ही गौशाला में गौ माता के लिए पेयजल घास पौष्टिक आहार रिकॉर्ड संधारण आदि का निरीक्षण किया गया.

सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं, गौशाला की सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई. इसी दौरान गौशाला संस्थापक व अध्यक्ष महामंडलेश्वर संत सीताराम दास महाराज, संरक्षक धर्मेश छिपा, व्यवस्थापक चंद्र प्रकाश गर्ग, प्रबंधक पुष्कर राज पारीक, लेखाकार मदनलाल सेन, सुरेश चंद्र कुमावत आदि मौजूद रहे. भौतिक सत्यापन के दौरान सभी रिकॉर्ड संतोषजनक पाए गए.

M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next