आमेट. क्षैत्र में अच्छी बरसात व खुशहाली की कामना को लेकर नगर के बडी पोल आमेट में 44 श्रेणी पालीवाल समाज द्वारा शुरू की गई 72 घंटे की अखण्ड रामधुनी महोत्सव के आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्वालुजन पहुंचकर महोत्सव को भक्तिमय से माहौल सुंगधित कर दिया.
आचार्य पण्डितों द्वारा भगवान श्री चारभुजा जी को चाँदी जडीत वेवाण में विराजमान कर रामधुनी स्थल पर विराजित कर वैदिक मंत्रोचार के साथ विधि विधान पूर्वक अर्चना पुजा कर रामधुनी रघुपती राघव राजाराम पतितपावन सीता राम के धुन पर श्रंद्वालुजन जयघोष के गगन चुंबी जयकारों से आमेट नगर में रामधुन का वार्तावरण निर्मित कर दिया.
उक्त आयोजन में समाजजनों के अलावा आसपास के कई गांवो के लोग भाग लेकर प्रस्तुति दे रहे हैं. यह आयोजन अराज 7 सितंबर 2024 शनिवार को रामधुन की पुर्णाहुति कर नगर में विशाल शोभा यात्रा के साथ संपन्न होगा. इस अवसर पर बंशीलाल जी, राजा राम जी, जमनालाल जी, पुरुषोत्तम पालीवाल, भंवरलाल जी, यशवंत पालीवाल, विनोद पालीवाल, घनश्याम पालीवाल, टिकम चंद जी, किशन लाल पालीवाल, निर्मल पालीवाल, महेश पालीवाल, राकेश पालीवाल, तुलसीराम पालीवाल, धन्नालाल पालीवाल, हेमेंद्र पालीवाल, पंडित हार्दिक, दुर्गेश, घनश्याम, हर्षित, देवेंद्र सहित पालीवाल समाज व नवयुवक मंडल सहित महिला एवं पुरुष रामधन में भाग ले रहे हैं. आज निकलने वाली शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य पूष्पवर्षा से स्वागत होगा. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री ललित पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.