एप डाउनलोड करें

Amet News : पीएम श्री राउमावि आमेट में हुई मेगा पीटीएम बैठक

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Sun, 02 Mar 2025 02:10 AM
विज्ञापन
Amet News : पीएम श्री राउमावि आमेट में हुई मेगा पीटीएम बैठक
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

विद्यालय में बच्चों का हो ठहराव : वैष्णव 

आमेट. पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट के मित्र मंडल परिसर में एक दिवसीय शिक्षक अभिभावक की मेगा पीटीएम बैठक प्रधानाचार्य देवी लाल खटीक व प्राध्यापक सम्पत लाल खटीक के सानिध्य में आयोजित की गई. मुख्य अतिथि एसएमसी अध्यक्ष लक्ष्मी सेन थी. 

कार्यक्रम प्रभारी शिक्षक मुकेश वैष्णव ने अभिभावकों को विद्यार्थियों के दक्षता आकलन परीक्षा की प्रगति रिपोर्ट से अवगत करवाते हुए कहा कि अभिभावक बच्चों को नियमित विद्यालय भेजे, जिससे बच्चों का विद्यालय में अधिकतम ठहराव होगा व बच्चों की पढ़ाई में बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे. 

प्रधानाचार्य देवी लाल खटीक ने अपार आईडी को विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण बताया. प्राध्यापक सम्पत लाल खटीक ने पीटीएम बैठक में आये सभी अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया. संचालन कार्यक्रम प्रभारी शिक्षक मुकेश वैष्णव ने किया. इस अवसर पर अभिभावक शांति लाल छीपा, भगवान लाल प्रजापत, शोभा कंवर, सोनू सेन, प्रेम वसीटा, पूजा रावत, राधा रेगर, लहरी रावत, राकेश सिंह, अध्यापिका नलिना चोरड़िया, मीरा सैनी, चंचल दमामी, तुषार शर्मा, कविता माली, ज्योति कीर, पारस कंवर, मंजु कंवर सहित शिक्षक अभिभावक मौजूद थे.

M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next