M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. आमेट बार एसोसिएशन के चुनाव सोमवार को निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद नूर शेख के सानिध्य में संपन्न हुए । सहायक निर्वाचन अधिकारी करण सिंह भाटी ने बताया कि सुबह 10 बजे से बार कार्यालय में मतदान केंद्र पर 01 बजे तक मतदान हुआ । जिसमें प्रमोद लक्ष्यकर एवं वीरेंद्र सिंह चुंडावत के मध्य सीधा मुकाबला होना था ।
एक वोट से प्रमोद लक्ष्कार ने अपने प्रतिद्वंदी वीरेंद्र सिंह चुंडावत से बढ़त ली और एक वोट से विजय रहे । शाम 4 बजे परिणाम की घोषणा की गई । निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद नूर शेख एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी करण सिंह भाटी द्वारा विजय प्रत्याशी प्रमोद लक्षकार को निर्वाचित प्रमाण पत्र जारी किया गया । इस दौरान बार एसोसिएशन आमेट के सभी अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया और वर्ष 2025 के लिए अध्यक्ष को चुना गया ।