आमेट । ढेलाणा भेरूनाथ मंदिर पर दर्शन 17 जुन से खुलेगा मंदिर पर संचालित ट्रस्ट समिति के महासचिव भैरूलाल कुमावत ने बताया की मंन्दिर में आने वाले श्रद्धालु विशेष ध्यान दें सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए । जिस किसी श्रद्धालु भक्त ने मंदिर में जात जूडुलिया राती जगा भोजन प्रसादी भजन संध्या आदि प्रोग्राम करने की बोलमा कर रखी है वह भक्तगण मंदिर आ कर भेरूनाथ जी से पुनः एक बार पार्ती आदेश मांग कर समिति के आफिस कार्यायल मे सम्पर्क करके भोजन भजन संध्या प्रोग्राम आदि कर सकते हैं परंतु सरकार के आदेश की पालना करना है दो गज दुरी माक्स लगाना जरुरी एक साथ 25 से अधिक श्रद्धालु भक्तगण इक्कठे नही होना है।