एप डाउनलोड करें

कुभंलगढ-आमेट क्षैत्र के कांग्रेस के युवा नेता परमार भारत जोडों यात्रा में हुए शामिल : विधायक की दावेदारी मजबूत की

आमेट Published by: Mubarik ajnabi Updated Fri, 09 Dec 2022 01:41 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राहुल गांधी के साथ पैदल चल मुलाकात कर कुभंलगढ आने का किया आग्रह

आमेट : (Mubarik ajnabi...) कुंभलगढ़ -आमेट विधानसभा क्षैत्र के कांग्रेस के झुंझारू युवा नेता, जनसेवक योगेंद्र सिंह परमार झालावाड़ क्षेत्र में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में शरीक हुए। इस दौरान परमार ने राहुल गांधी से मुलाकात कर उनकें साथ कदम से कदम मिलाते हुए 7 किलोमीटर तक यात्रा में पैदल चले. यात्रा के दौरान योगेंद्र सिंह परमार ने राहुल गांधी को परशुराम महादेव एवं चारभुजा मंदिर के दर्शन करने का आमंत्रण दिया. जिस पर राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा समाप्ति के पश्चात वह अवश्य ही राजस्थान का एक दौरा रखेंगे. उस दौरान वे कुंभलगढ के किले और मंदिर दोनो ही स्थानो का दौरा रखेंगे.

मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने आमेट कुभंलगढ विधानसभा क्षेत्र की जनता के बारे में भी परमार से पूछा की क्षेत्र की आप जनता के लिए अपनी तरफ से क्या कोशिशें कर रहे है. जिस पर परमार ने कहा कि 2 वर्ष  पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी.जोशी ने डीएम एफटी ट्रस्ट में कुंभलगढ़ विधानसभा से पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार को ट्रस्टी बनाया है. जिसकी सहायता से पूरे कुंभलगढ़ क्षेत्र में अब तक 198 करोड़ रू.तक की लागत के कामों की स्वीकृति हुई है तथा यह सभी कार्य अभी प्रगति पर है. गांधी, परमार की इन बातो से प्रभावित हुए और कहा कि जब भी मैं कुंभलगढ़ आऊंगा तब आपसे मिल कर क्षेत्र में ओर किस तरह विकास को बढ़ाया जाए या गति दी जाए उस पर जनता के साथ विचार विमर्श करेंगे.

गौरतलब है कि कुभंलगढ-आमेट क्षैत्र के युवा, लोक एवं जनप्रिय नेता योगेन्द्रसिंह परमार कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के पूर्व विधायक गणेशसिह परमार के पुत्र है. वह पिछलें काफी समय से क्षैत्र की राजनीतिक गतिविधियों में सक्रीय रूप से भाग लेकर कांग्रेस एवं संगठन मे जान फूकने के भरपूर प्रयास मे जूटे है. पाटीं के हर कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति जताकर क्षैत्र के युवा कार्यकत्ताओं मे नये जोश का संचार पैदा कर रहै है. परमार की पाटीं व कार्यकत्ताओं मे अच्छी मजबूत पकड बनायें जाने के प्रयास से क्षेत्र के राजनैतिक पंडित अब यह कयास लगाने शुरू हो गये है की आने वाले विधानसभा चुनाव मे परमार पाटीं की और से प्रत्याशी की दावेदारी की दौड मे रहै तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next