एप डाउनलोड करें

कांग्रेस नेता श्री ललित पालीवाल ने आरएएस प्रशिक्षु लतिका पालीवाल से सौंजन्य भेंट

आमेट Published by: Kishan paliwal.M. Ajnabee Updated Wed, 16 Apr 2025 10:32 AM
विज्ञापन
कांग्रेस नेता श्री ललित पालीवाल ने आरएएस प्रशिक्षु लतिका पालीवाल से सौंजन्य भेंट
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. 

कांग्रेस नेता श्री ललित पालीवाल ने आरएएस प्रशिक्षु लतिका पालीवाल से सौंजन्य भेंटकर आमेट के बारे में विस्तार से जानकारी दी. और कहा कि पालीवाल समाज के लिए गर्व की बात है कि समाज की बिटिया ने भारतवर्ष में पालीवाल समाज का नाम रोशन किया.

आरएएस प्रशिक्षु लतिका पालीवाल ने आमेट तहसीलदार का पदभार ग्रहण करने के बाद से ही सतत् जरूरतमंद परिजनों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुन रही है, और कई मौकों पर हाथों-हाथ निराकरण होने से पीड़ित परिजन बहुत खुश नजर आए.

आरएएस प्रशिक्षु लतिका पालीवाल ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत नगर को स्वच्छ बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. एवं महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी जाएगी साथ ही अधिकारिक प्रयासों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर आमजन तक पहुंचाने का मेरा सतत् प्रयास रहेगा.

  • Kishan paliwal.M. Ajnabee
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next