आमेट । नगर के भीलवाड़ा रोड स्थित पौबाग क्षैत्र में अज्ञात चोरों द्वारा बीती रात्रि को सूने मकान में चोरी करते हुए करीब 17 लाख रुपये तक के जेवरात तथा सवा लाख रुपए नगदी पर हाथ साफ किए। थानाधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि नगर के पौबाग क्षैत्र में रहने वाले दिलीप सेठ पिता भूरालाल सेठ के सुने मकान में अज्ञात चोरों द्वारा करीब 30 तोला से अधिक के सोने के जेवरात, डेढ़ किलो चांदी एवं सवा लाख रुपए नकद की चोरी कर ली। चोरी होने का पता मकान मालिक दिलीप सेठ के द्वारा सोमवार शाम को 8 बजे 20 दिन बाद मुंबई से लौटने पर पता चला। चोरों द्वारा मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे एवं घर में रखी करीब चार तिजोरी को तोड़ते हुए चोरी के वारदात को अंजाम दिया। पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मकान मालिक दिलीप सेट ने बताया कि मेरे घर से सोने की 16 चूड़ियां वजन 52.140 मिलीग्राम, सोने का मादलिया 5.9 मिलीग्राम,सोने की 6 अंगूठी 17.300 मिलीग्राम,3 सोने की रखड़ी 12.03 मिलीग्राम, सोने के 2 भुजबंद 37 ग्राम, सोने की 4 चेन 45 ग्राम,सोने की नथ 3 ग्राम, सोने की कान एरिंग 5 नग 26.500 मिलीग्राम, काला मोती की माला सोने में 10 ग्राम,सोने की 8 गन्नी 10 ग्राम, सोने की कान की चेन 2 नग 5 ग्राम, सोने के दो लॉकेट 8 ग्राम, सोने के हार सेट दो 46.90 मिलीग्राम, सोने का मंगलसूत्र एक 6.260 मिलीग्राम,सोने का ब्रेसलेट हाथ का 30 ग्राम के जेवरात का कुल वजन 313.32 मिलीग्राम, तथा 1 किलो 800 ग्राम चांदी के जेवरात सहित करीब 1 लाख से अधिक की नकद राशि चोरो के द्वारा चोरी कर ली गई। मकान मालिक 20 दिन पहले अपने बेटे राहुल एवं रवि के यहां मुंबई गए हुए थे।तभी पीछे से अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलने ने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मंगलवार का प्रातः मकान मालिक ने प्राथमिकी दर्ज करवाई। प्राथमिकी के आधार पर थानाधिकारी ने उक्त चोरी की घटना का जिम्मा एएसआई अर्जुनलाल कीर को सौंपा । जांच अधिकारी ने मौके पर पँहुचकर मौका पर्चा बना आसपास में रहने वालो के बयान लिए तथा संधिक्त व्यक्तियों से भी पूछताछ की। चोरों का दूसरे दिन भी कोई सुराग नही लगा। वही पुलिस द्वारा संधिक्त चोरोबकी तलाश हेतु जांच एवम पूछताछ जारी है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406