एप डाउनलोड करें

Amet update : अखिल भारतीय मेवाड़ लोहार समाज का प्रतिभावान सम्मान समारोह

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Mon, 17 Jun 2024 07:33 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट.

अखिल भारतीय मेवाड़ लोहार समाज श्री गंगा माता जी मंदिर कमेटी काबरी चौखला एवं लोहार समाज चारों चौखला द्वारा तृतीय श्री गंगा दशहरा महोत्सव 2024 व प्रतिभा सम्मान समारोह काबरी महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित हुआ.

सम्मान समारोह की पूर्व संध्या पर लोहार समाज के सभी स्वजातीय भजन गायक कलाकारों द्वारा भगवान गणेश जी, भगवान शिव जी , बालाजी महाराज, गंगा मैया के भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई. प्रतिभा सम्मान समारोह में समारोह के मुख्य अतिथि कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह  राठौड़ एवं विशिष्ट अतिथि नरेंद्र सोनी सरपंच गलवा, शिवचरण सिंह उपसरपंच झोर के द्वारा मौके पर लोहार समाज के प्रतिभावान बालक बालिका कक्षा 8 से ऊपर की शिक्षा में 60से अधिक अंकवाले सभी प्रतिभाओं को विधायक द्वारा प्रशंसा पत्र व ट्राफी एवं प्रोत्साहन राशि द्वारा सम्मानित किया गया. 

लोहार समाज की गायत्री लोहार बागोलिया ने कक्षा 12 वीं में 97प्राप्त जिसका भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर मातृकुंडिया कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लोभचंद लोहार, शिक्षा सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजेंद्र लोहार, चारभुजा कमेटी के अध्यक्ष शांतिलाल लोहार, राज्यावास कमेटी के अध्यक्ष मोहनलाल लोहार, सूरज बारी कमेटी के अध्यक्ष मांगीलाल लोहार, भरक कमेटी के अध्यक्ष प्रहलाद लोहार, काबरी कमेटी के अध्यक्ष गिरधारी लाल लोहार, कोषाध्यक्ष अंबालाल लोहार, रमेश चंद्र लोहार, सचिव राजकुमार लोहार आदि ने कहा की उच्च शिक्षा में लोहार समाज के बालक बालिकाओं को जहां भी मदद की आवश्यकता होगी, जरूर मदद करेंगे. 

समाज के सभी पदाधिकारी ने समाज हित में अपने विचार रखें. जिसमें लोहार समाज को शिक्षा के क्षेत्र में राजनीतिक क्षेत्र में सामाजिक क्षेत्र में तथा प्रशासनिक क्षेत्र में आर्थिक क्षेत्र में आगे बढ़ाने तथा समाज में व्याप्त निम्न कुरीतियों पर अंकुश लगाने हेतु विचार विमर्श  किया गया. आयोजन का संचालन बद्री बसंत पोटलाँ एवं मोहनलाल गोगाथला ने किया. संस्था के संगठन प्रभारी लक्ष्मण लाल लोहार जेतपूरा ने आभार प्रकट किया.

M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next