एप डाउनलोड करें

Amet news : सोलह श्रृंगार कर महिलाओं ने की गणगौर की पूजा

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Fri, 12 Apr 2024 02:57 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. 

नगर एवं आसपास के कई गावों में महिलाओ ने सजधज कर सोलह श्रृगांर कर अमर सुहाग व परिवार मे खुशहाली की कामना को लेकर ईसर गणगौर की पुजा की.

होली दहन के दूसरे दिन से  यह गणगौर महोत्सव शुरू होकर 16 दिन तक चलता है. जिसमें महिलाएं एवं कन्याएं हर रोज सेवर लाकर गणगौर माता की पूजा करती है एवं आज महिलाएं व्रत रखकर गणगौर माता की बड़ी आस्था के साथ पूजा करती है. साथ कुंवारी कन्याएं भी गणगौर माता की पूजा अर्चना करती है.

सुहागिन अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना एवं कुंवारी कन्याएं अच्छा वर प्राप्त हो. इसी कामना के साथ गणगौर पूजन किया जाता है. नगर में राजमहल, माहीराम मंदिर, बड़ीपोल सहित कई जगहों पर गणगौर पूजन किया गया.

● M. Ajnabee. Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next