एप डाउनलोड करें

Amet News : ताहैर बोहरा बने जनरल व्यापार मंडल अध्यक्ष

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Tue, 24 Sep 2024 10:44 AM
विज्ञापन
Amet News : ताहैर बोहरा बने जनरल व्यापार मंडल अध्यक्ष
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. नगर के जनरल व्यापार मंडल वार्षिक अधिवेशन विजय भवन में आयोजित किया गया. संरक्षक सत्यनारायण, सुरेश कच्छारा व दिलीप सिंह राव की उपस्थिति में वार्षिक 24-25 के चुनाव भी सम्पन कराए गए.

पूर्व अध्यक्ष सुनील कोठारी ने कार्यकारिणी को भंग किया. कोषाध्यक्ष मुकेश सिरोया ने व्यापार मंडल के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया. मंत्री सुनील सेठ ने दो वर्ष के कार्यकाल व कराए गए कार्यो की जानकारी दी गई. नविन चुनाव तहत सत्यनारायण देवपुरा को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया.

अध्यक्ष पद के लिए ताहैर अली बोहरा, मंत्री हिरा लाल सिंधी कोषाध्यक, मुकेश सिरोपा को चुनाव प्रक्रिया द्वारा नियुक्त किया गया. व्यापार मंडल के नविन पदाधिकारियो को उपरणा ओढ़ा स्वागत किया गया. अधिवेशन में अध्यक्ष ताहैर अली ने व्यापारियों को साथ लेकर व आने वाली समस्याओं का समाधान कर व्यापारियों का सहयोग करने की बात कही. वही सगढ़न से बच रहे व्यापारियों को जोड़ने पर विचार किया गया. इस दौरान वस्त्र व्यापार मंडल सर्राफा संघ जनरल व्यापार मंडल स्टेशन के पदाधिकारी भी मौजुद रहे.

M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next