आमेट.
श्री हीरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय आमेट में स्वच्छता की सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विद्यार्थियों ने महाविद्यालय कैंपस में स्थित गार्डन की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया.
इस अवसर पर प्राचार्य रामकेश मीणा, सहायक आचार्य कैलाश चंद्र खटीक, डॉ. भरत सिंह राव, रोहित गर्ग, नरेंद्र सिंह तंवर, योगेश कुमार, लाल सिंह एवं विनय शर्मा आदि उपस्थित रहे. सहायक आचार्य कैलाश चन्द्र खटीक ने बताया कि स्वच्छता जीवन का अभिन्न अंग है.
आसपास में साफ सफाई नहीं होने से काफी बीमारियां पैदा होती हैऔर पर्यावरण प्रदूषण होता है. इसलिए हमारे आसपास के वातावरण की नियमित साफ-सफाई करते हुए पर्यावरण को बचाना तथा स्वच्छता रखना बहुत आवश्यक है. प्राचार्य रामकेश मीणा ने साफ सफाई पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा पूरे भारत में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा पूरे देश में दिनांक 17 सितंबर 2024 से 01 अक्टूबर 2024 तक मनाया जा रहा है. साथ 02 अक्टूबर 2024 को गांधी जयंती पर पूरे भारत में 'स्वच्छ भारत दिवस' मनाया जाएगा.
M. Ajnabee, Kishan paliwal