आमेट. भगवान श्री चारभुजा नाथ जी पिपली पोल मंदिर आमेट पर छप्पन भोग मनोरथ का आयोजन किया गया. पुजारी श्री रामचंद्र वैष्णव ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल समाज 44 श्रेणी पिपली पोल पर भगवान श्री चारभुजा नाथ जी के मंदिर पर टपरावत (पालीवाल) परिवार द्वारा छप्पन भोग मनोरथ पर भगवान श्री चारभुजा नाथ का विशेष श्रृंगार किया गया.
संध्याकालीन महा आरती का आयोजन हुआ. वैशाख माह के चलते आराध्य देव भगवान श्री चारभुजा नाथ जी को टपरावत (पालीवाल) परिवार ने अपनी लाड़ली बेटी की शादी के शुभ अवसर पर भगवान को विशेष 56 प्रकार के व्यंजनों से भोग घराया गया और महाआरती कर प्रसाद को वितरण किया गया.
इस अवसर पर पालीवाल समाज पिपली पोल,बड़ी, बड़ी पोल,सहित परिजन एवं अतिथि मेहमानों की मौजूदगी में आनंदमय होकर आयोजन को सफल बनाया.