आमेट.
नगर के नदी दरवाजा स्थित हजरत गुलाब शाह बाबा की दरगाह परिसर पर आयोजित होने वाले 26 वें जश्न उर्स गुलाब शाह के पोस्टर का पुलिस अधिकारी लालाराम की मौजूदगी में दरगाह कमेटी द्वारा विमोचन किया गया।
दरगाह कमेटी के सचिव अमीर मोहम्मद शोरगर ने बताया कि हजरत सैयद शहीद गुलाब शाह बाबा के आस्ताना पर आगामी 19 अगस्त से 20 अगस्त 2024 तक जश्न उर्स गुलाब शाह मनाया जाएगा। जिसकी सदारत हजरत सैयद शाहिद अली साबरी गद्दीनसी, हजरत सैयद महबूब अली शाह साबरी देवगढ़ द्वारा की जाएगी।
जिसके मुताबिक 19 अगस्त 2024 सोमवार को प्रातः 8 बजे आस्ताना पर झंडा पेश कर कुरआन ख़्वानी की जाएगी तत्पश्चात जौहर की नमाज के बाद चादर शरीफ का जुलूस निकाला जायेगा। रात्रि को मिलाद शरीफ एवं तत्पश्चात देश के ख्यातीनाम कव्वाल द्वारा कलाम पेश किया जाएगा।
दूसरे दिन मंगलवार 20 अगस्त प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक कुल की रस्म के साथ प्रोग्राम संपन्न होगा। उक्त प्रोग्राम के पोस्टर का पुलिस अधिकारी लालाराम दरगाह कमेटी के तथा मुस्लिम समाज के सदस्यों की मौजूदगी में विमोचन किया गया।
बैठक में दरगाह कमेटी अध्यक्ष शराफत हुसैन फौजदार,कासम मोहम्मद मंसुरी,जाफर खांन फौजदार, हाजी अब्दुल वहीद रहमानी, नूर मोहम्मद मंसुरी आदि बड़ी संख्या में समाज के गणमान्यजन मौजूद रहे। इस प्रोग्राम को विधिवत तरीके से संपन्न कराने को दरगाह कमेटी के साथ ही सुन्नत जमात कमेटी, मदीना मस्जिद कमेटी, सहित मिलाद पार्टी, लंगर ग्रुप, हुसैनी युवा क्लब, आफत की फौज, सैलानी क्लब, कुरेशी अंजुमन, आसन अंजुमन, कादरी ग्रुप, सैलानी क्लब, मुस्लिम महासभा, अमन ग्रुप, राजा क्लब, फैजाने गरीब नवाज, हुसैनी लंगर ग्रुप आदि संगठन के पदाधिकारी शामिल रहेंगे।
M. Ajnabee, Kishan paliwal