आमेट. जतन संस्थान के तत्वाधान में पहला कदम परियोजना के तहत आमेट ब्लॉक के आंगनवाडी कार्यकर्ताओ की जेंडर व समावेशी का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सेक्टर वाइज प्रशिक्षण के माध्यम से 150 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
कार्यशाला में ब्लॉक भारती खोइवाल द्वारा बैठक के उद्देश्य को बताया गया। दक्ष प्रशिक्षक डॉ. उषा चौधरी,आकाश पालीवाल,देवांश पांडे,बद्री सुमित्रा मेनारिया द्वारा प्रशिक्षण में जेंडर समानता का वातावरण निर्माण करने के आयाम सीखे और आंगनवाडी में भेदभाव मुक्त वातावरण बनाने और बच्चों के समानता आधारित भविष्य का निर्माण करने के लिए विचार- विमर्श किया ! जिससे बच्चों को आंगनवाड़ी पर सम्मान अवसर मिल सके।
प्रशिक्षण में समाजीकरण पर चर्चा करते हुए बताया गया कि कैसे हम समाज के दायरे से बाहर निकाल कर स्वयं की अवधारणाओं में बदलाव ला सकते हैं।प्रशिक्षण में समूह कार्य द्वारा आंगनवाड़ी में जेंडर समानता`कैसे गतिविधियों, खेल,कहानी,कविताओं बैठको में शामिल कर सकते हैं पर चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं ने अपने आसपास व स्वयं के अनुभव भी कार्यशालाओं में साझा किये।
आंगनवाड़ी पर हो रहे जेंडर समानता के अनुकरणीय कार्य पर भी प्रकाश डाला गया। जतन संस्थान टीम जरीना बानू,रतन सालवी, भेरुलाल बलाई, केसर गाडरी, मोहित त्रिवेदी, पुष्पेंद्र सिंह, मंजू देवी, रमेश गुर्जर, रेखा गाडरी, रीना रैगर आदि मौजूद थे।