M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट में देवीलाल खटीक प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में मेंटल मेंन्टी कार्यशाला संपन्न हुई.
पीएम श्री विद्यालय के प्रभारी अधिकारी प्रकाश चंद्र प्रजापत ने बताया कि प्रमुख वार्ताकार सोहनलाल रेगर, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी राजसमंद, भागचंद बोरीवाल सेवानिवृत्त खनिज अभियंता एवं अविनाश जोशी पीईईओ घोसुंडी थे. वार्ताकार सोहनलाल रेगर ने पर्यावरण संरक्षण,ग्लोबल वार्मिंग एवं शिक्षा के गिरते स्तर पर रोचक वार्ताएं प्रस्तुत की. अपनी वार्ता में पर्यावरण में गैसों की उपलब्धता,पर्यावरण संरक्षण हेतु उठाये जाने वाले प्रयासों पर चर्चा की. वार्ताकार अविनाश जोशी ने बालिका शिक्षा एवं नशा मुक्ति पर वार्ता दी. भागचंद बोरीवल ने ठोस कचरा निस्तारण एवं प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने पर विशेष वार्ता दी है.
विद्यालय के जगदीश चंद्र शर्मा,मनोज कुमार शर्मा,संपत लाल खटीक प्राध्यापक ने अतिथियों का स्वागत किया. अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में देवीलाल खटीक प्रधानाचार्य पीएम श्री विद्यालयों में आयोजित की जाने वाली समस्त गतिविधियों की विस्तृत चर्चा करते हुए सभी कार्यक्रमों मे बच्चों को उत्साहपूर्ण भाग लेने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर श्रीमती रेखा जीनगर प्राध्यापक, नवल सिंह भेरूलाल जीनगर, राम अवतार सैनी. रौनक मेवाड़ा. कुलदीप सिंह. सर्वेश्वर सालवी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रभारी अधिकारी प्रकाश चंद्र प्रजापत ने किया. आभार प्रदर्शन जगदीश चंद्र शर्मा प्राध्यापक ने किया.