आमेट. तेरापंथ युवक परिषद स्थापना दिवस के उपलक्ष में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वधान में पूरे भारतवर्ष व विदेशों में भी एक ही तारीख को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
तेरापंथ युवक परिषद आमेट द्वारा भी आगामी 17 सितम्बर को तेरापंथ सभा भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा. जन जागृति व रक्तदान शिविर के सहयोग हेतु परिषद सदस्य स्थानीय विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर सी.पी.सूर्या, डॉक्टर सरीन वर्मा, रामचंद्र मेमोरियम हॉस्पिटल के प्रबंधक सौरभ दाधीच व व नगर के गणमान्य व्यक्ति आदि को आगामी 17 सितंबर 2025 को होने वाले रक्तदान के बारे में जानकारी प्रेषित की. तेरापंथ सभा भवन में प्रातः 9:00 से 2:00 तक शिविर का आयोजन रहेगा.