आमेट. बार एसोसिएशन चुनाव अध्यक्ष 2025 के लिए चार नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए थे. सहायक निर्वाचन अधिकारी करण सिंह भाटी ने बताया कि शुक्रवार को नाम वापसी के अंतिम दिन अधिवक्ता समुंदर सिंह चुंडावत एवं सत्यनारायण व्यास द्वारा निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद नूर शेख के समक्ष प्रार्थना पत्र पेश कर नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जाने के बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुनाव वर्ष 2025 के लिए प्रमोद लक्षकार एवं वीरेंद्र सिंह चुंडावत के मध्य सीधा मुकाबला हो गया है. 9 दिसंबर 2024 को दोनों के मध्य चुनाव होंगे. जिसमें बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता अपने मत का प्रयोग कर अध्यक्ष चुनेंगे.
M. Ajnabee, Kishan paliwal