एप डाउनलोड करें

Amet news : असंगठित एवं मजदूर संघ इंटक जिलाध्यक्ष ने श्रम आयुक्त को लिखा पत्र, योजना आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग की

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Wed, 03 Apr 2024 01:05 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. 

राजस्थान असंगठित एवं मजदूर संघ इंटक के जिलाध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा ने श्रम आयुक्त भवन एवं सर्निमाण श्रमिक कल्याण मंडल श्रम विभाग जयपुर को एक पत्र लिख हिताधिकारी निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना की आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग की।

 शर्मा ने पत्र में बताया की श्रम कार्यालय राजसमन्द में पिछले काफी लम्बे समय से स्थाई श्रम अधिकारी एवं श्रम निरीक्षक पद रिक्त हैं। एवं होली व मार्च महीने के अंतिम तीन दिन अवकाश रहनें से हिताधिकारी के एडिटिंग व रिनिवल का कार्य समय पर नहीं होने से हिताधिकारी निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल विकास योजना आवेदन समय पर नहीं कर पाये।

अतः योजना आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग को स्वीकृत कर आवेदन तिथि बढ़ा कर निर्माण श्रमिकों को शिक्षा एवं कौशल  विकास योजना में राहत प्रदान कराये।

● Kishan paliwal. M. Ajnabee

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next