एप डाउनलोड करें

Amet News : महावीर इंटरनेशनल का वार्षिक अधिवेशन व स्नेह मिलन

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Sat, 28 Dec 2024 01:32 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. महावीर इंटरनेशनल का वार्षिक अधिवेशन व स्नेह मिलन मंसूदा भेरुजी बावजी आगरिया में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक प्रार्थना से "भावना दिन रात मेरी सब सुखी संसार हो" का संगान किया गया।

संस्था अध्यक्ष हस्तीमल पामेचा ने सब का स्वागत अभिनंदन व समय-समय पर आप सभी के सहयोग से कार्य में सफलता मिली उसके लिए आभार व्यक्त किया। प्रतिवेदन संस्था मंत्री सुभाष कोठारी ने वर्ष भर के कार्यक्रम की जानकारी दी। आय व्याय का हिसाब ब्यूरो संस्था कोषाध्यक्ष ललित छाजेड़ ने प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष वीर हस्तीमल पामेचा, मंत्री सुभाष कोठारी, कोषाध्यक्ष ललित छाजेड़, ज्ञानेश्वर मेहता, विनोद चोरड़िया, विनोद चंडालिया, महेंद्र बोहरा, नरेंद्र बडोला, महेंद्र हिरण, सुंदर लाल हिरण, विकास खटोड़, अभय कुमार गेलडा, राजेंद्र चौधरी, मुकेश चपलोत, भिखम खाब्या, राजू डांगी, भंवरलाल डांगी, मनीष ढिलिवाल, अशोक पीतलिया, सतीश सोनी, ललित हिरण, पवन पामेचा, वीरा अध्यक्ष मनीषा छाजेड़, मंत्री मनीषा छाजेड़, निर्मला कोठारी, निर्मला मेहता, संगीता चंडालिया, वीरा सुमित्रा गेलड़ा, मंजू हिरण, संतोष देवी हिरण, उमा देवी हिरण, चंदा देवी पितलिया, आशा खटोड़, रितु ढिलिवाल, सायर देवी पामेचा, रेखा खाब्या, अनीता छाजेड़, सुमिता चोरड़िया, संगीता पामेचा, प्राची कोठारी आदि  उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ। कार्यक्रम की जानकारी संस्था मीडिया प्रभारी पवन कच्छारा ने दी।

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next