एप डाउनलोड करें

Amet News : राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 69 प्रकरणों का हुआ निस्तारण

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Sun, 22 Dec 2024 10:49 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के आदेशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद के निर्देशानुसार ताल्लुका विधिक सेवा समिति, आमेट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया.

विजय टांक सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायिक अधिकारी, गोविन्द सिंह उपखंड अधिकारी सदस्य, लोक अदालत की बैंच द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 695 प्रकरण नियत किए गए.

जिनमें से भरण-पोषण से संबधित 4 प्रकरण एवं एन.आई एक्ट के 6 प्रकरण, फौजदारी के 36 प्रकरण, दीवानी के 2 प्रकरण, राजस्व प्रकृति के 5 प्रकरण एवं धन वसूली के प्री-लिटिगेशन के 16 सहित कुल 69 प्रकरण राजीनामा के माध्यम से निस्तारित किए गए, साथ ही कुल 17 लाख 21 हजार 334 रूपये राशि का निस्तारण किया गया.

जिनमें से न्यायालय के एन.आई एक्ट के 6 प्रकरणों में 13 लाख 26 हजार  रूपये के मामलों का निस्तारण हुआ एवं अजमेर विधुत वितरित निगम लिमिटेड आमेट के 2 लाख 23 हजार 031 रूपये के मामलों का निस्तारण हुआ. इस अवसर पर ब्रांच मैनेजर एस.बी.आई.बैंक आमेट, एस.बी.आई. बैंक सरदारगढ़, बैंक ऑफ बडौदा आमेट, आर. एम. जी. बी. बैंक आमेट, आर. एम. जी. बी. बैंक सरदारगढ, बीस एस एन एल आफिस आमेट, अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. आमेट के कर्मचारीगण, अधिवक्तागण एवं पक्षकारान् उपस्थित रहे.

M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next