ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जो व्यक्ति के जीवन में आ रही छोटी-बड़ी परेशानियों का समाधान कर सकते हैं। सेहत और स्वास्थ्य की दृष्टि से तो गुड़ को अच्छा माना ही गया है, साथ ही इसके कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं। ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि गुड़ के ये उपाय व्यक्ति को धन की समस्या से लेकर विवाह में आ रही परेशानियों तक को दूर कर सकते हैं।
यदि किसी जातक की कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर बनी हुई है, तो इसके लिए रोजाना सुबह उठकर थोड़ा-सा गुड़ खाएं और इसके बाद पानी पीएं। इसके साथ ही रविवार के दिन से 800 ग्राम गेहूं और 800 ग्राम गुड़ लेकिर किसी मंदिर में अर्पित करें। ऐसा आपको लगातार 8 दिनों तक करन है। इससे कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत हो सकती है।
यदि आपके जीवन में आर्थिक परेशानियां बनी हुई हैं, तो इसके लिए एक छोटा-सा गुड़ का टुकड़ा लेकर एक लाल कपड़े में एक सिक्के के साथ बांध दें। अब इसे पूजा के दौरान मां लक्ष्मी की तस्वीर या फिर मूर्ति के सामने रख दें और विधिवत रूप से पूजा करें। इस विधि को कुछ दिनों तक लगातार दोहराएं और पांचवें दिन मां दुर्गा की आराधना करने के बाद इस कपड़े को उठाकर अपनी तिजोरी या फिर धन के स्थान पर रख दें। ऐसा करने से धन आगमन के योग बनने लगते हैं।
यदि किसी जातक के विवाह में देरी हो रही है या फिर कोई अड़चन आ रही है, तो इसके लिए भी गुड़ का ये उपाय आपके काम आ सकता है। इसके लिए हर गुरुवार के दिन आटे की लोई में थोड़ा-सा गुड़, घी और हल्दी डालकर गाय को खिला दें। ऐसा आपको लगातार 7 गुरुवार तक करना है। इससे विवाह में आ रही बाधाएं दूर हो सकती हैं।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•