आमेट : राजसमन्द जिले के प्रख्यात समीपवर्ती ढ़ेलाणा भेरुनाथ मन्दिर प्रांगण मे हर वर्ष की भाती. इस वर्ष भी माहि सातम जागरण के आयोजन पर श्रद्धालु भक्तो की भीड़ रही. समिति के मीडिया प्रभारी भेरूलाल कुमावत ने बताया कि इस अवसर पर दशंन के लिए श्रद्धालुओं की लम्बी लम्बी कतारें लगी ट्रस्ट समिति के कार्यकर्त्ताओं ,सदस्यों ने व्यवस्थाओ को अंजाम दिया तथा भोजन प्रसाद में भी हजारों श्रद्धालु भक्तो ने भाग लिया.
ट्रस्ट के संरक्षक देवीलाल कोठारी, रामलाल कुमावत, सचिव भेरूलाल कुमावत, सगठन मंत्री रमेश कुमावत, हीरालाल, सुरेश, हीरालाल एवं मोहनलाल, कैलाश सेन, मोहनलाल, शंकरलाल कुमावत, नाथूलाल सुथार, छोगा लाल, छगनलाल कुमावत, भूरालाल आदि सदस्य मौजूद रहे.
● M. Ajnabee, Kishan paliwal