एप डाउनलोड करें

आमेट : मुण्डकोशिया में आकाशिय बिजली का कोहराम

आमेट Published by: Mubarik ajnabi Updated Tue, 19 Jul 2022 08:55 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट : (Mubarik ajnabi) लिकी ग्राम पंचायत के मुण्डकोशिया गांव में सोमवार दोपहर को आकाशिय बिजली गिरने से गांव के एक मकान मे बने शौचालय का सेफ्टी टैंक तथा शौचालय पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। गांव के गणपत सिंह के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को तेज बारिश के साथ ही बिजली गिरने से गांव के पपु सिंह पिता गटू सिंह चारण का मकान के साथ ही बने शौचालय का सेफ्टी टैंक, शौचालय पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। बिजली की भयावहता का अंदाजा इसी तरह लगाया जाता है कि सेफ्टी टैंक के ऊपर मजबूत पत्थरों की पटिया टुकड़ों में बिखर कर दूर-दूर तक गिरी वही शौचालय के दरवाजे पीगल कर मोम जैसे हो गए।

बिजली गिरने से पूरे घर की लाइट जल गई। गनीमत रही कि परिवार पास के मकान में होने से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। ग्रामीणों की सूचना पर पटवारी जितेंद्र सिंह मीणा व राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंच कर मौका पर्चा बनवाया तथा उच्च अधिकारियों को जानकारी से अवगत करवाया।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next