आमेट : (Mubarik ajnabi...)
प्राप्त जानकारी अनुसार बिपरजॉय तुफान से आमेट सहित आईडाणा, सेलागुडा,गोवल,राछेटी,नाबरिया ,सेफटीया,सरदारगढ़-बिकावास, झौर,पनोतिया,खाकरमाला, टीकर, जिलोला आदि ग्रामीण अंचलों में विगत 24 घंटों से निरन्तर कभी रिमझिम तो कभी मुसलाधार बरसात होने से खेत खलिहानों एवं छोटे बड़े खड्डों तथा ताल तल्लेयों में पानी ही पानी भर गया। तथा चहूंओर पानी ही पानी हो गया । पानी सड़कों पर हिलोरें मारते बहनें लग गया। क्षेत्र के ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में जमकर बारिश होने से चन्द्र भागा नदी के उदग्म स्थल के तालाब में पानी की अच्छी आवक से चन्द्र भागा नदी मे पानी बहने लगा है।
बरसात से क्षेत्र का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। गोवल,जवालिया, देवा जी का गुड़ा नवल सिंह जी का खेड़ा,देवड़ा का गुड़ा गांव के ग्राम वासियों ने बताया कि विगत कई वर्षों में पहली बार प्रथम बार हुई बरसात में चन्द्र भागा नदी में पानी का बहाव इतनी तीव्र गति से देखा गया। चंद्रभागा नदी का पानी आमेट के वेवर महादेव मंदिर के समिप बने एनीकट से छलकता हुआ सरदारगढ की और पहुंचने से पहले नगर वासियों ने चंद्रभागा नदी एनीकट पर जाकर विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना की एवं नदी में आए पानी के बहाव की पूजा कर खुशी जाहिर की।
वहीं पीने के पानी की समस्या से जूझं रहै नगरवासीयो को चंद्रभागा नदी में पानी की आवक हो जाने से चारों ओर खुशी की लहर है । तथा इन्हें उम्मीद है कि क्षेत्र के जल स्त्रोतो में पानी की आवक शुरू हो जायेगी। जिससे पानी की समस्या से कुछ राहत मिल सकती है। बरसात व चक्रवात की चपेट में आने से शांतिनाथ चौराहे के समिप 11 हजार की विधुत लाईन के 4 विधुत पोल गिर गये। हाला की पोल गिरने से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार पाटिया का खेड़ा फीडर से पूरे क्षेत्र में पिछले 20 घंटे से विधुत सप्लाई ठप्प पडी है। इसके चलते ग्राम वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आमेट उपखण्ड पर 15 जुन शाम से लेकर रविवार शाम 4 बजे तक 225 एमएम बारिश दर्ज की गई है।