आमेट. बीते 2 वर्षों से कोरोना काल में आर्थिक कई समस्याओं के चलते अनेक व्यापारियों को अपने-अपने व्यापार में काफी हानि उठना पड़ रही हैं, वही दुसरी ओर समिति के द्वारा किराया वसुली की जा रही है, जो अनुचित हैं. सभी व्यपारीगण पंचायत समिति के द्वारा बनवाई गई दुकानों के किरायेदारो ने विकास अधिकारी राकेश पुरोहित को एक ज्ञापन देकर व्यापार में हुए नुकसान को अवगत कराया. श्री व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमन कंसारा, ऋषभ महात्मा, विक्रम सिंह, हनुमंत् सिंह, देवीलाल, मुकेश कुमार, शिवराज सिंह, दिनेश गिलुण्डिया, रघुवीर सिंह विश्वास टांक ने पालीवाल वाणी को बताया कि पिछले 2 वर्ष से कोरोना महामारी के कारण व्यापारियों ने कई महीनों तक लॉकडाउन मे अपने व्यवसाय को बंद रखना पड़ा. जिससे व्यापार में काफी नुकसान उठाना पड़ा. वर्तमान में भी बाजार की स्थिति संतोषजनक नहीं है. ऐसे में सभी किरायेदारों ने पंचायत समिति प्रशासन से मांग की है कि वह किराए भाड़े में बढ़ोतरी नहीं करें. कोरोना काल में बंद रहे प्रतिष्ठानों के भाड़े माफ किए जाए. इससे दुकानदारों को इस कोरोना काल के विकट परिस्थितियों में कुछ राहत मिल सके.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️