एप डाउनलोड करें

आमेट अपडेट : तहसीलदार को भावभीनी विदाई

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Fri, 20 Aug 2021 07:09 PM
विज्ञापन
आमेट अपडेट : तहसीलदार को भावभीनी विदाई
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. श्री जयसिंह श्याम गौशाला परिसर में आमेट तहसीलदार भागीरथ सिंह लखावत के आमेट से स्थानांतरण हो जाने पर गौशाला परिवार की ओर से भावभीनी विदाई दी गई. जिस पर तहसीलदार को माला, ओपरना एवं भगवान जयसिंह श्याम की छवि भेंट की गई. इस अवसर पर गौशाला संरक्षक विष्णु सोमानी, अध्यक्ष श्याम सिंह राठौड़, व्यवस्थापक मनोहरलाल शर्मा, सचिव मदनलाल पुरोहित, मोहनलाल दक, डॉ. राजकुमार भारद्वाज, नारायणलाल कंसारा, जयराम शर्मा, रामचंद्र पालीवाल, जेठू सिंह, राजपुरोहित धर्मेश छिपा, चंद्रप्रकाश गर्ग, राजेन्द्र दाधीच, बाबूलाल ग़ांधी, धर्मेश कोठारी, पारस पामेचा, सुरेश सोनी, सुनील ग़ांधी, रमन कंसारा, अर्जुनलाल टेलर, मुकेश सिरोया, पप्पू भाई वसीटा, फतेह सिंह भाटी आदि उपस्थित थे.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next