एप डाउनलोड करें

आमेट श्री अन्नपूर्णा ग्रुप की सेवा ग्रुप को मिल रही है दाद : भामाशाह कर रहे है मदद

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Sat, 11 Apr 2020 03:50 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट। लॉक डाउन के चलतें कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव को लेकर नगर की अनेक स्वयंसेवी संस्थाएं, भामाशाह एवं संतजन आगे आकर बेसहारा जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरण कर अपना मानवीय धर्म निभाने मे लगे हुए है। नगर के श्री अन्नपूर्णा ग्रुप के सदस्यो द्रारा आमेट नगर एवं आस-पास ग्रामों में झोपडीयो मे निवासरतो तक पहुंचकर जरूरतमंदो को भोजन एवं खाद्य सामग्री के पैकेट वितरण कर मानवता की एक मिशाल पेश कर रहे है। साथंक की जा रही हैं। श्री अन्नपूर्णा ग्रुप द्रारा आमेट नगर एवं शिवनाल, सेलागुडा, लिकी, बिकावास, घोसुण्डी ग्राम पंचायतों के विभिन्न गांवों मे जरूरमंदो की झोपडीयो में निवासरत् विकलांग, वृद्धा, विधवा एवं गंभीर बीमारीयों से झूंझ रहे लोगों को 5 किलों आटा, 1किलो चावल, 1किलो चने की दाल, 1किलो प्याज, 2 किलो मिक्स हरि सब्जी, 1तेल की बोतल आदि खाद्य सामग्री की किट जब से लॉक डाउन लागु हुआ तब से ही तैयार कर वितरण किये जा रहे है। खाद्य सामग्री के किट पाकर जरूरमंदो के मुरझाये चेहरे खिल उठ रहै है। जानकार बताते है कि पैकेट वितरण का यह सिलसिला जब तक लॉक डाउन है। तब तक जरूरमंदो तक पहुंचता रहेगा। अन्नपूर्णा ग्रुप में संत श्री मुमुक्षु राम महाराज, बलवीरसिंह मोर्य, श्रीकांत पारीक अधिवक्ता प्रदीप सिंह राठौड़, दिलीपसिंह राव, सरपंच प्रवीण मैवाडा, मांगीलाल रैबारी, पुष्पेन्द्र जांगीड, विनोद मैवाडा, पिन्टू मिस्त्री, राहूल राव, प्रकाश सुथार, ऊंकारलाल माली, दिल्लु सुथार, यशवंत पालीवाल, शिवराज सिह, सुरेन्द्रसिंह, विक्रमसिंह, दिनेश लक्षकार, देवराज टेलर, धाकडसिह, प्रभूप्रकाश सिह पंवार, राजेन्द्रसिंह पंवार, सौरभ पालीवाल, राजु टेलर आदि का सहयोग सराहनीय रह रहा है।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...     

09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next