एप डाउनलोड करें

ढेलाणा भेरुनाथ मंदिर दान पात्र से निकले 17 लाख

आमेट Published by: Paliwalwani Updated Wed, 23 Jun 2021 08:58 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट । आमेट के प्रख्यात ढेलाणा भेरुनाथ मंदिर प्रांगण में दान पात्र खोला गया। ट्रस्ट के महासचिव भैरूलाल कुमावत ने पालीवाल वाणी को बताया कि भेरुनाथ मंदिर दान पात्र बुधवार को आमेट तहसीलदार भागीरथ सिंह की अध्यक्षता में खोला गया जिसमें 17 लाख 12 हजार 211 रुपए की राशि निकली एवं ऑफिस कार्यालय कि रसीदों से 42 लाख 8 हजार 471 रुपए आये। कुल 59 लाख 20 हजार 682 रुपये आये वही 15 किलो 571ग्राम चांदी के जेवरात, 2 तोला सोना भेट आया । यह राशी मन्दिर निर्माण कार्य मे खर्च कि जा रही है।

मिडिया प्रभारी भैरूलाल ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष जगदीश पालीवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश कोठारी, तहसील आर आई सिताराम खटीक, पारसमल बुनकर, किशनसिंह, पटवारी श्रीराम रेगर, लेखाकार कैलाश, लोहार मनोज सीमार, कैशियर निर्मल वसिटा, सिपाही हैमाराम, भामाशाह बाबुलाल पालीवाल, महासचिव भैरुलाल सुरेश कुमावत, लक्ष्मीलाल कोठारी, छोगालाल रामलाल कुमावत, रमेशचन्द्र हजारीलाल, वरदीचन्द खेडी, कन्हैयालाल कुमावत भाणा, व्यवस्थापक पेमालाल कुमावत, गुड्डू दाधीच, धर्मेश सरगरा, किशनलाल, केसुलाल, चुन्नीलाल कुमावत आदी ग्रामीण मौजूद थे।

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next