अहमदाबाद. पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी अहमदाबाद के वरिष्ठ समाजसेवी श्री शांतिलाल जी जोशी का आज दिनांक 28 अक्टूबर 2024 सोमवार को निधन हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 28 अक्टूबर 2024 सोमवार को शाम 4:00 बजे निज निवास मालव फ्लैट विद्यानगर फ्लैट के पास हिम्मलाल गार्डन के सामने से थलतेज मुक्तिधाम अहमदाबाद जाएगी।
आप सर्वश्री गौरीशंकर जोशी, स्व.श्री सोहनलाल जोशी के भाई, भूपेंद्र जोशी और रौनक जोशी के पूजनीय पिताजी एवं किशन जोशी, कमलेश जोशी, प्रकाश जोशी के काका जी थे। उपरोक्त जानकारी पालीवालवाणी को समाजसेवी श्री जगदीश पालीवाल केलवा ने दी।