आमेट

एक करोड चालीस लाख रूपये की जल परियोजना नही उतरी धरातल पर : समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा

M. Ajnabee, Kishan paliwal
एक करोड चालीस लाख रूपये की जल परियोजना नही उतरी धरातल पर : समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा
एक करोड चालीस लाख रूपये की जल परियोजना नही उतरी धरातल पर : समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा

 

पीने के पानी के लिए ग्रामीण भटकने को मजबूर

आमेट. MADHVENDRA SINGH RAJPUT

तहसील के ग्राम टीकर में पीने के पानी के लिये भटकने को मजबूर ग्रामवासियों ने तहसीलदार देवालाल को अधिशाषी अभियंता जलदाय विभाग आमेट के नाम एक ज्ञापन सौपा. टिकर निवासी वार्ड पंच विकास शर्मा, गोपी लाल शर्मा, ओंकार शर्मा, शंकर लाल शर्मा, मोहनलाल शर्मा, तुलसीराम भगत, भँवरलाल, रेखा, वंदना, ज्योति, लक्ष्मीबाई, वंदना, गोपाल शर्मा ने बताया कि टिकर गांव के पास नए सिम माता मंदिर के पास में जलदाय विभाग द्वारा कुई खुदाई करवाई गई.

जिसकी स्वीकृति 82 फीट थी. किन्तु ठेकेदार द्वारा कुई की गहराई को सिर्फ 32 फिट तक सीमित कर दी गई. वही चौडाई भी कम रखी गई है. इस जल परियोजना में सरकार द्वारा करीब एक करोड चालीस लाख रूपये की मंजुरी हुई है. जिसमे पानी की टँकी व गांव में पाईप डालना शामिल है.

किंतु निर्माण कार्य पूर्ण होने के बावजूद ठेकेदार ने अभी तक जल सप्लाई के पाईप में सिमेन्ट के कटे डाल रख बन्द कर रखा गया है. अभी तक एक भी बार कुई के पानी द्वारा टँकी के मार्फ़त गांव में पानी की सप्लाई नही होने से इस भीषण गर्मी में ग्रामीणो को पीने के पानी के लिए. भटकना पड़ रहा है.

ग्रामीणो ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ग्राम टीकड में जो जलविभाग द्वारा पुरानी लाइन से जो पानी दिया जा रहा वो बदबूदार है. यह पानी भी होने से पिने योग्य नही है. इस पानी की जाँच कराई जावें. इसी योजना में आडावाला तालाब के पास में भी एक कुआ स्वीकृत हुआ था उसको भी 20 फीट गहरा कर छोड़ दिया है.

ठेकेदार द्वारा टिकर गांव में पानी की समस्या का समाधान अतिशिघ्र नहीं किया गया तो गांव वालो के द्वारा धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे. जिसकी तमाम जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

● M. Ajnabee. Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News