आमेट

कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर ग्राम पंचायत गोवल के ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर ग्राम पंचायत गोवल के ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया
कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर ग्राम पंचायत गोवल के ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया

आमेट । ग्राम पंचायत गोवल के ग्रामीणों ने तहसीलदार भागीरथ सिंह लखावत को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में परमेश्वर सिंह, भंवर सिंह, मदन सिंह, शैतान सिंह, माधव सिंह, बंसी सिंह, शक्ति सिंह, प्रभुलाल, किशन लोहार, नैनालाल, किशन गुर्जर, गोपीलाल गुर्जर, पहलाद सिंह, भैरव सिंह, नरेंद्र सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि 2 जुलाई को गांव के ही लक्ष्मण सिंह पिता गोपाल सिंह, अंबालाल पिता मांगीलाल गुर्जर, प्रकाश पिता उमा, बंटी सिंह पिता कुंदन सिंह, गुलाब सेन, रघुवीर सिंह पिता नाहर सिंह, बंसीलाल पिता नाथू लाल द्वारा ग्रामीणों से उपखंड अधिकारी को कलेक्टर के नाम से एक ज्ञापन देते बताया कि गांव के कुछ लोगों द्वारा बिलानाम की भूमि पर अतिक्रमण कर रखा हुआ है। जबकि ग्रामीणों को झूठ बोला गया की ज्ञापन पशुओं के पीने के पानी के लिए नाड़ी निर्माण हेतु दिया जाने की बात कहकर उनके हस्ताक्षर करवाए गए। गोवल के माधव सिंह, किशन लाल मेघवाल, चगन लाल मेघवाल, सुरेश लोहार आदि ग्रामीणों भी को नाडी निर्माण कराने हेतु ज्ञापन के दौरान बुलाया गया था। जब की ज्ञापन में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया गया। ये ज्ञापन एक तरफा था जिसकी जानकारी ग्रामीणों में छुपाई गई। ज्यादातर ग्रामीण लॉकडउन के चलते गुजरात व महाराष्ट्र के आए हुए हैं। उनको इस बाबत झूठ बोलकर उपखंड कार्यालय बुलाया गया और हस्ताक्षर करवाए गए। ज्ञापन में मांग की है कि वह इस मामले की जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनन कार्रवाई करें। जिससे इन जैसे लोगो को सबक मिले।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News